Advertisement
कोडरमा से लापता छात्रा बरामद
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वर्ग आठ की लापता छात्रा कुसुम कुमारी सोमवार को बरामद हो गयी. ज्ञात हो की उक्त छात्रा की मां रविवार दोपहर को विद्यालय में उससे मिलने आयी थी. वार्डेन विभा रानी का दावा है कि उक्त छात्रा अपनी मां के साथ डोमचांच के महथाडीह […]
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वर्ग आठ की लापता छात्रा कुसुम कुमारी सोमवार को बरामद हो गयी. ज्ञात हो की उक्त छात्रा की मां रविवार दोपहर को विद्यालय में उससे मिलने आयी थी. वार्डेन विभा रानी का दावा है कि उक्त छात्रा अपनी मां के साथ डोमचांच के महथाडीह स्थित अपने आवास चली गयी थी.
देर शाम तक नहीं लौटने के बाद इसकी सूचना वार्डेन द्वारा डीएसइ को दी गयी. सोमवार को छात्रा के लापता संबंधी आवेदन वार्डेन द्वारा कोडरमा थाना में दिया गया था. इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि उसकी मां उक्त छात्रों को लेकर थाना पहुंची.
छात्रा का आरोप है कि वह रविवार को अपनी मां से मिलने के बाद दोबारा विद्यालय पहुंची थी, विद्यालय पहुंचने के बाद एक शिक्षिका द्वारा आलू लाने पर असमर्थता व्यक्त करने पर शिक्षिका द्वारा दंडित करने की बात कहे जाने पर वह डर से स्कूल से झुमरीतिलैया रेलवे स्टेशन चली गयी और वहां से नावाडीह पैसेंजर पर सवार होकर डोमचांच पहुंची. इस बीच भाजपा नेत्री सरिता देवी ने उसे अपने पास रखकर उसकी सूचना उसकी मां को दी.
इसके बाद सोमवार को उसकी मां उक्त छात्रा को लेकर थाना पहुंची. इधर, वार्डेन का कहना है कि छात्रा अपनी मां से मिलने के बाद दोबारा स्कूल पहुंची ही नहीं. जब देर शाम तक वह स्कूल नहीं पहुंची, तो इसकी सूचना डीएसइ को दी गयी. डीएसइ के निर्देश पर थाना में उक्त मामले को लेकर आवेदन दिया गया. घटना की सूचना पाकर डीएसइ पीवी शाही विद्यालय पहुंचे और छात्राओं से मामले की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement