Advertisement
झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें, जल्द से जल्द इलाज करायें : डॉ पंकज
चतरा : बरसात शुरू होते जहरीले सांपों का प्रकोप बढ़ गया है. जिले के कई क्षेत्रों में प्रतिदिन लोग सर्पदंश के शिकार हो रहे है. सदर अस्पताल में एक या दो सर्पदंश के शिकार मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. मई व जून दो माह में लगभग 30 से अधिक लोगों को सांप ने डंसा […]
चतरा : बरसात शुरू होते जहरीले सांपों का प्रकोप बढ़ गया है. जिले के कई क्षेत्रों में प्रतिदिन लोग सर्पदंश के शिकार हो रहे है. सदर अस्पताल में एक या दो सर्पदंश के शिकार मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. मई व जून दो माह में लगभग 30 से अधिक लोगों को सांप ने डंसा है.
इनमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. इसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है व गंभीर रूप से बीमार पांच मरीजों को रिम्स रेफर किया गया है. सर्पदंश के शिकार अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लोग हो रहे हैं. सांप के काटने के बाद कुछ लोग इलाज न करा कर अंध विश्वास में झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. इससे मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है और मौत होने हो जाती है. अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने कहा कि सांप काटने के बाद मरीज को शीघ्र अस्पताल लाकर इलाज कराने से ठीक हो सकता है. उन्होंने लोगों को झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement