Advertisement
31 दिनों में 13 दिन बैंक होंगे बंद
आगामी माह बुरी तरह बाधित होंगे बैंकिंग कार्य आठ दिनों की छुट्टी तो बाकी जायेंगे हड़ताल के खाते में व्यवसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ग्राहक होंगे परेशान आसनसोल : आगामी जुलाई में साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इससे बैंकिंग गतिविधियों […]
आगामी माह बुरी तरह बाधित होंगे बैंकिंग कार्य
आठ दिनों की छुट्टी तो बाकी जायेंगे हड़ताल के खाते में
व्यवसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ग्राहक होंगे परेशान
आसनसोल : आगामी जुलाई में साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इससे बैंकिंग गतिविधियों से जुड़े लोगों व उद्योगों के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की भी परेशानी बढ़ेगी. इससे व्यवसाय व उद्योग की गतिविधियां भी प्रभावित होने की आशंका है.
सूत्रों के अनुसार आगामी नौ जुलाई तथा 23 जुलाई को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं तीन जुलाई, 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई तथा 31 जुलाई को रविवार को रविवार होने के कारण बंदी रहेगी. इस तरह कुल सात दिन बंदी के रहेंगे.
इस कारण बैंकिंग गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके साथ ही आगामी छह जुलाई को बैंकों में ईद का अवकाश घोषित है. इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पांच सहयोगी बैंकों के पूर्ण विलय के निर्णय के विरोध में 12 जुलाई, 28 जुलाई तथा 29 जुलाई को हड़ताल रहेगी.
हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रवनकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद तथा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शामिल है. 13 जुलाई को ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सभी बैंकों में देशव्यापी हड़ताल रहेगी. बैंकिंग व्यवस्था मे हो रहे सुधार तथा बढ़ते एनपीए के विरेाध में यह हड़ताल बुलायी गयी है. 29 जुलाई को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सभी बैंकों में हड़ताल है. बिडम्बना यह है कि आगामी 27 जुलाई, 28 जुलाई तथा 29 जुलाई को ग्रामीण बैंकों में भी तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement