Advertisement
बैंकों में सीसीटीवी कैमरे को हमेशा रखें दुरुस्त
नवादा (सदर) : जिले में बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी सतर्कता बरत रही है. आये दिन बैंक व बैंकों के समीप होनेवाली घटनाओं को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सोमवार को जिला मुख्यालय के कई बैंकों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिया निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने प्रबंधकों से […]
नवादा (सदर) : जिले में बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी सतर्कता बरत रही है. आये दिन बैंक व बैंकों के समीप होनेवाली घटनाओं को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सोमवार को जिला मुख्यालय के कई बैंकों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिया निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने प्रबंधकों से कहा कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बैंकों में लगे क्लोज सर्किट कैमरे को हमेशा दुरुस्त रखें. जब भी कोई संदिग्ध व्यक्ति हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर कैश कांउटर के भीतर किसी को प्रवेश न होने दें.
कोई बड़ा जमा-निकासी करनेवाले ग्राहकों की सुरक्षा करना भी बैंक का कर्तव्य बन जाता है. बैंक में नये खाता खोलने के दौरान सुरक्षा को लेकर परिचय पत्र की जांच जरूर करें. गारंटरों को भी पूरी तरह जान पहचान के बाद ही खाता खोलें. एसपी ने कहा कि आये दिन चेहरा पहचानो, इनाम पाओ जैसे काम कर कुछ लोग बैंक खाता के माध्यम से पैसे की निकासी कर रहे हैं.
ऐसे हालत में किसी भी खाते पर शक होने के बाद उसे फ्रीज कर दें. एसपी ने कहा कि बैंक में टोपी व गमक्षा लगाकर आनेवालों पर नजर रखें. मोबाइल पर बात करने पर भी पूरी तरह पाबंदी रखें. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर हमेशा पैंथर जवान बैंक की जांच करेंगे. बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement