Advertisement
पूर्व मंत्री की प्रतिमा लगाने पर चर्चा
पूर्व मंत्री पंडित गिरीश नारायण मिश्र व चिकित्सक देवेंद्र त्रिपाठी की मनायी गयी पुण्यतिथि सासाराम (शहर) : सोमवार को चिकित्सक देवेंद्र त्रिपाठी व पूर्व मंत्री पंडित गिरीश नारायण मिश्र की नौंवी पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान कहीं श्रद्धांजलि सभा तो कहीं भजन संध्या का आयोजन किया गया. फजलगंज स्थित प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि […]
पूर्व मंत्री पंडित गिरीश नारायण मिश्र व चिकित्सक देवेंद्र त्रिपाठी की मनायी गयी पुण्यतिथि
सासाराम (शहर) : सोमवार को चिकित्सक देवेंद्र त्रिपाठी व पूर्व मंत्री पंडित गिरीश नारायण मिश्र की नौंवी पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान कहीं श्रद्धांजलि सभा तो कहीं भजन संध्या का आयोजन किया गया. फजलगंज स्थित प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा व भजन संध्या का आयोजन हुआ. जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी आश्रम में पूर्व मंत्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने की. इस दौरान जिला मुख्यालय में स्वर्गीय मिश्र की प्रतिमा स्थापित करने पर विचार विमर्श हुआ.
श्रद्धांजलि देने वालो में राजेश्वर कुशवाहा, पतंजलि मिश्र, ज्ञान बहादुर सिंह, मनोज कुमार सिंह, अली हुसैन इद्रिसी, विष्णुदत्त शुक्ला, डाॅ जावेद अख्तर, डाॅ कामेश्वर तिवारी, डाॅ मनोज कुमार आदि लोग शामिल थे. इधर राष्ट्रीय नाई महासभा, रोहतास के तत्वावधान में सोमवार की सुबह बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल के स्मारक स्थल के समीप पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता ललित ठाकुर ने की. मौके पर दिलबास अंसारी, प्रमिला सिंह, कन्हैया पासवान, राधा प्रसाद, लोकेश तिवारी, कन्हैया सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement