14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी में विक्रेता विकास सम्मेलन

क्हलगांव : एनटीपीसी के संविदा व सामग्री विभाग द्वारा एकदिवसीय विक्रेता विकास सम्मेलन का आयोजन कर्मचारी प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. इसका उद्देश्य विक्रेता को ऑनलाइन उद्योग आधार व एनएसआइसी के साथ पंजीकृत होने के लाभों के प्रति जागरूक करना था. सम्मेलन का शुभारंभ एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल, महाप्रबंधक एसएम झा, एजीएम पीके […]

क्हलगांव : एनटीपीसी के संविदा व सामग्री विभाग द्वारा एकदिवसीय विक्रेता विकास सम्मेलन का आयोजन कर्मचारी प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. इसका उद्देश्य विक्रेता को ऑनलाइन उद्योग आधार व एनएसआइसी के साथ पंजीकृत होने के लाभों के प्रति जागरूक करना था. सम्मेलन का शुभारंभ एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल, महाप्रबंधक एसएम झा, एजीएम पीके सावत, एमएसएमई पटना के निदेशक आरपी व्यास तथा एनएसइसी पटना के सीनियर मैनेजर एमएम सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

एजीएम पीके सावत ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए एसएमई से पंजीकृत विक्रेता को एनटीपीसी के निविदा में भागीदारी के फायदे बताये. समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल ने एजेंसियों से एसएमई में पंजीयन करा के सरकार द्वारा दी गयी सुविधा का लाभ उठाने की अपील की. एमएसएमइ पटना के निदेशक आरपी व्यास व एनएसइसी के एमएम सिन्हा ने उद्योग आधार व राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम में पंजीकरण के लाभ पर प्रकाश डाला.

सम्मेलन में आइसीआइसीआइ के शाखा प्रबंधक दीपा कुमारी, यूको बैंक प्रबंधक दीप्ति श्रीवास्तव, एसबीआइ के ब्रांच मैनेजर एनके पाण्डेय ने एजेंसियों को वित्तीय सहायता की पेशकश की. कार्यक्रम के समापन पर छह स्थानीय वेंडरों को एनएसआइसी का प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम का संचालन उपप्रबंधक विपाशा मल्लिक तथा धन्यवाद ज्ञापन सीनियर मैनेजर प्रीति पल्लवी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें