बरवाअड्डा़ : बिजली संकट के खिलाफ सोमवार को बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से यहां विद्युत कार्यालय के समीप धरना दिया गया़ अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष फणीभूषण मंडल ने की. संचालन कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू सिंह ने किया़ अपने संबोधन में श्री मंडल ने कहा कि दुकानदारों को 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है, जिससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. पप्पू सिंह ने कहा कि बिजली की आंख-मिचौनी के कारण खास कर बरवाअड्डा में जेरोक्स एवं स्टूडियो बंद होने के कगार पर है़
बाद में सहायक विद्युत अभियंता अजय कुमार को मांग पत्र सौंपा गया़ इस संबंध में सहायक अभियंता श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है़ बरवाअड्डा में सामान्य तौर पर बिजली की स्थिति ठीक है़ धरना में सचिव रामाशंकर बराट, शंभु सिंह, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल, आशीष चौहान, अभिनव प्रकाश, उपेंद्र प्रसाद महतो, दीपक कुमार, युधिष्ठिर कुमार, राजू साव भी मौजूद थ़े