चास : गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण के साथ चास नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान तारानगर चास के वार्ड 27 में पार्षद पूनम देवी, राजन कुमार व जय प्रकाश तापड़िया के साथ कॉलोनीवासियों ने सांसद व विधायक का स्वागत किया. सांसद ने भ्रमण के दौरान विधायक मद से डीप बोरिंग कर पाइप लाइन के माध्यम से पेयजलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया.
विधायक के प्रयास की सराहना की. कहा : आज के समय में पेयजल समस्या गंभीर है. इसे हल करने का प्रयास सराहनीय है. विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया है. आगे भी यह प्रयास निरंतर चलता रहेगा. मौके पर 20 सूत्री सदस्य संजय त्यागी, भाजपा धनबाद सांसद प्रतिनिधि भैया आरएन ओझा, समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, गोपाल टमकोरिया, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, कुणाल राय, नंदन सिंह, चिंटू कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश भगेरिया, ब्रजेश, राजीव कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.