बरियारपुर : बरियारपुर के प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव में जहां रूबी देवी प्रखंड प्रमुख बनी. वहीं मीरा देवी के सर उपप्रमुख का ताज गया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न करायी. प्रमुख पद के लिए रूबी देवी एवं चित्रकला देवी ने दावेदारी पेश की. जिसमें रूबी देवी ने एक मत के अंतर से चित्रकला को पराजित कर प्रमुख का ताज पहन ली. रूबी देवी को 8 एवं चित्रकला को 7 मिले.
वहीं उपप्रमुख बनी मीरा देवी भी 8 मत प्राप्त कर विजयी हुई. प्रमुख रूबी देवी ने कहा कि वह काफी गरीब परिवार से आती है और जिस विश्वास के साथ पंचायत समिति सदस्यों ने उन्हें प्रमुख बनाया है उसे हर कीमत पर कायम रखूंगी. क्षेत्र में हर प्रकार का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी.