मधेपुरा : बीएनएमयू में 29 जून को प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ शिक्षा मंत्री डा अशोक चौधरी का मधेपुरा आगमन हो रहा है. राज्यपाल मधेपुरा में करीब ढाई घंटे तक प्रवास करेंगे. हालांकि दिन के 11: 10 से दोपहर के 01:32 तक राज्यपाल का प्रवास विवि परिसर में रहेगा. लेकिन राज्यपाल के आगमन को लेकर संत अवध इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर बनाये जा रहे हेलीपेड से लेकर विवि परिसर तक खास तौर पर सजाया जा रहा है.
इस दौरान विवि प्रशासन से लेकर जिल प्रशासन राज्यपाल के आगमन को लेकर मुस्तैदी से तैयारी में जूट गया है. खास कर जिला प्रशासन राज्यपाल के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. विवि परिसर में दिन भर पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा के दृष्टिकोण एक एक चीज का जायजा ले रहे है.
पुलिस प्रशासन द्वारा विवि मुख्य गेट को पूरी तरह खाली करा दिया गया है. जिससे की राज्यपाल के आगमन पर किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो. उधर, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विवि प्रशासन दीक्षांत समारोह को लेकर आई कार्ड निर्गत कर रही है. मालूम हो कि दीक्षांत समारोह के दिन विवि परिसर में बिना आई कार्ड के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी.