वेलेंसिया : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए छह देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही जब उसे आज यहां अपने पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जर्मनी ने पहले क्वार्टर में पांचवें मिनट में ही मैट्स ग्रामबुश के गोल की मदद से बढ़त बनाई.
ग्रामबुश ने कुछ मिनटों बाद ही टीम की बढत को दोगुना कर दिया जबकि मोरिट्ज फुएर्स्ते ने 14वें मिनट में एक और गोल दागकर पहले क्वार्टर में ही जर्मनी को 3-0 से आगे कर दिया. भारत ने दूसरे क्वार्टर में वापसी की और कुछ अच्छे मूव भी बनाए लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी. मध्यांतर तक जर्मनी की टीम 3-0 से आगे थी.
तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों के बीच कडा मुकाबला देखने को मिला. पहले जर्मनी के मार्टिन ज्विकर और फिर क्रिस्टोफर वेस्ली को फाउल के लिए बाहर किया गया लेकिन भारत इसका फायदा नहीं उठा पाया. भारत ने अंतिम क्वार्टर में पूरी ताकत झोंक दी लेकिन लुकास विंडफीडर ने 57वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलते हुए जर्मनी की 4-0 से जीत सुनिश्चित की.