13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार लगाने के विवाद में की गयी हत्या!

रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हुवांगहातू पंचायत के ककड़ा जंगल में सोमवार को हुई तीन युवकों की हत्या को बेड़ाडीह गांव के सरना स्थल के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार के विवाद से जोड़ा जा रहा है. मारे गये तीनों युवक विष्णु हजाम, सिंगराय हजाम (दोनाें भाई) व सनिका चरण बिजली तार लगाने […]

रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हुवांगहातू पंचायत के ककड़ा जंगल में सोमवार को हुई तीन युवकों की हत्या को बेड़ाडीह गांव के सरना स्थल के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार के विवाद से जोड़ा जा रहा है. मारे गये तीनों युवक विष्णु हजाम, सिंगराय हजाम (दोनाें भाई) व सनिका चरण बिजली तार लगाने का काम करते थे़ विष्णु व सिंगराय डुडुरदाग हहाप व सनिका खूंटी के रहनेवाले थे. हालांकि इस संबंध में न तो पुलिस और न ही ग्रामीण खुल कर बोल रहे हैं. नामकुम पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले छानबीन कर रही है़.

दबी जुबान से बेड़ाडीह के ग्रामीणों ने बताया कि गांव का सरना स्थल पहाड़ी पर है़ यदि वहां से हाइटेंशन तार गुजरेगा, तो हमेशा खतरा बना रहेगा़ कई बार इसको लेकर बैठक हो चुकी है़ बैठक मेें कई बार ग्रामीणों के साथ विधायक भी शामिल हुए. बैठक में हाई टेंशन तार को दूसरी ओर से ले जाने की बात हमेशा उठती रही है़ ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी़ आशंका व्यक्त की जा रही है कि रविवार को उक्त तीनों युवक भी बेड़ाडीह की बैठक में शामिल होने गये होंगे़ उसी दौरान ग्रामीणों से विवाद हुआ होगा और उनकी हत्या कर दी गयी होगी़ इस घटना के बाद बेड़ाडीह गांव के लोग दहशत में है़ं हत्या के बाद डीएसपी भी घटना पर पहुंचे़ ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा भी मामले की जानकारी ले रहे थे़.

ना प्रभारी ने नक्सली हत्या से किया इनकार

इस संबंध में नामकुम थाना प्रभारी राजेंद्र दुबे का कहना है कि यह किसी विवाद में हत्या हो सकती है़ उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि लेनदेन के विवाद में युवकों की हत्या की जा सकती है़ उनका कहना है कि इसे नक्सली हत्या इसलिए नहीं कहा जा सकता है,क्योंकि यदि नक्सलियों ने हत्या की हाेती, तो वहां परचा छोड़ा जाता़ लेकिन घटनास्थल से न तो कोई परचा मिला है और न ही किसी नक्सली संगठन ने घटना की जिम्मेवारी ली है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें