बीजिंग : चीन ने कहा है कि भारत के साथ जटिल सीमा विवाद और कुछ ‘‘उभरते नये मुद्दे” द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए एक ‘‘प्रमुख चुनौती” उत्पन्न करते हैं. चीन के सहायक विदेश मंत्री ली हुईलाई ने कहा, ‘‘दो पड़ोसी देश होने के नाते चीन और भारत के बीच ऐतिहासिक मुद्दे हैं जैसे सीमा विवाद तथा दोनों देशों के बीच संबंध बढ़ने के साथ ही कुछ नये मुद्दे उभरे हैं. इन मुद्दों से कैसे निपटना है यह दोनों देशों के संबंधों के लिए एक प्रमुख चुनौती है.”
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्ष संवाद एवं वार्ता मजबूत करने पर समहत हुए हैं ताकि मैत्रीय मशविरे के जरिये एक निष्पक्ष, उचित एवं परस्पर स्वीकार्य हल निकाला जा सके. इसके साथ ही दोनों देश इन मुद्दों का प्रबंधन एवं उन्हें नियंत्रित करने पर भी सहमत हुए हैं जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों का समग्र विकास प्रभावित नहीं हो.” मंत्री ने यद्यपि यह स्पष्ट नहीं किया कि दोनों देशों के बीच ‘‘उभरते नये मुद्दे क्या हैं.”
वित्त मंत्री अरुण जेटली गत सप्ताह चीन की पांच दिवसीय यात्रा पर थे. उन्होंने गत शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे एवं अन्य मामलों का द्विपक्षीय व्यापार पर ‘‘कुछ बहुत कम प्रभाव” है लेकिन दोनों पक्षों के बीच व्यापार का विस्तार हो रहा है.