10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

बंगाल की सीमा धुलियान के हाट में बेचने के बाद गंगा के रास्ते बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी नाव से बांग्लादेश भेजा जाना था सभी मवेशी को मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित चोपामोड़ से रविवार की सुबह छह बजे गुप्त सुचना पर मोहनपुर के प्रभारी थानेदार दशरथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मवेशी […]

बंगाल की सीमा धुलियान के हाट में बेचने के बाद गंगा के रास्ते बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी
नाव से बांग्लादेश भेजा जाना था सभी मवेशी को
मोहनपुर : देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित चोपामोड़ से रविवार की सुबह छह बजे गुप्त सुचना पर मोहनपुर के प्रभारी थानेदार दशरथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मवेशी लदा ट्रक (डब्ल्यूबी41-जी 7084) जब्त किया. जब्त मवेशी में 17 बैल, दो गाय व दो भैंस है. सभी मवेशियों को नवादा से लाया जा रहा था व झारखंड-बंगाल की सीमा धुलियान से गंगा के रास्ते बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी.
पुलिस ने इस मामले में मोहनपुर थाना कांड संख्या 229/16 धारा 414,120 बी व गौ वंशीय पशु हत्या प्रतिबंध अधिनियम 2005 पीसीए एक्ट 1960 व ट्रांसफोर्ट ऑफ कैटल रुल 1978 के तहत मवेशी व्यापारी मो सद्दाम, उसके सहयोगी मो समीम, ट्रक खलासी चालक मो कलीम (सभी इस्माल नगर, नवादा निवासी), गया जिले के अटका गांव निवासी चालक मो मुन्ना व ट्रक मालिक वर्द्धमान जिला निवासी सुहेल नवी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मवेशी व्यापारी के सहयोगी मो समीम, ड्राइवर मो कलीम व खलासी मो मून्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी थानेदार दशरथ सिंह ने बताया कि मवेशी व्यापारियों का सरगना नवादा के इस्लाम नगर निवासी मो सद्दाम है.
पूछताछ में उसके सहयोगी मो कलीम ने बताया कि बरामद मवेशी को झारखंड-बंगाल की सीमा गंगा नदी के किनारे धुलियान में एक हाट में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. धुलियान में मवेशी खरीदारी करने वाले व्यापारी नाव के जरिये गंगा नदी के रास्ते बांग्लादेश ले जाने वाले थे. पूर्व में भी तीन बार उक्त लोगों ने नवादा से मवेशियों को धुलियान हाट में बेचा था व उक्त समय गंगा नदी में बहा कर मवेशियों को बांग्लादेश सीमा में पार कराया गया था. पुलिस अब मवेशी व्यापारी के सरगना मो सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए बिहार के नवादा भी जा सकती है.
बरामद मवेशी गोशाला को सुपुर्द : बरामद मवेशियों को देवघर के झौंसागढ़ी स्थित गौशाला प्रबंधन को पुलिस ने सौंप दिया. प्रभारी थानेदार दशरथ सिंह, अयोध्या तिवारी, आरएन दुबे व एके दुबे प्रभारी की मौजूदगी में गौशाला प्रबंधन को शाम में मवेशी सुपुर्द कर दिया गया. मवेशी को गौशाला प्रबंधन ने तुरंत पशु आहार भी उपलब्ध कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें