Advertisement
वारंट के बाद टॉपरों की तलाश तेज
पटना : कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद तीन अन्य टाॅपरों की तलाश तेज हो गयी है. पुलिस ने रविवार को उनके घर पर दबिश दिया है. लेकिन घर पर कोई नहीं मिला है. परिजन भी फरार चल रहे हैं. रविवार की सुबह एसआइटी की दो टीम छापेमारी के लिए निकली थी. इसमें […]
पटना : कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद तीन अन्य टाॅपरों की तलाश तेज हो गयी है. पुलिस ने रविवार को उनके घर पर दबिश दिया है. लेकिन घर पर कोई नहीं मिला है. परिजन भी फरार चल रहे हैं. रविवार की सुबह एसआइटी की दो टीम छापेमारी के लिए निकली थी. इसमें एक टीम वैशाली और दूसरी टीम मुजफ्फरपुर के लिए निकली थी. टॉपरों के घर व उनके रिश्तेदारों के घर पर भी पुलिस पहुंची थी लेकिन उनका सुराग नहीं मिल सका है. छानबीन जारी है.
मथुरा प्रिंटिग प्रेस से भी होगी पूछताछ : बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका की प्रिटिंग करने वाले मथुरा प्रिटिंग प्रेस के जिम्मेदारों से भी एसआइटी पूछताछ करेगी. पुलिस को प्रिटिंग में भी गड़बड़ी की जानकारी मिली है. पता चला है कि लालकेश्वर का दामाद विवेक एक ही सीरियल नंबर के दो सेट कॉपी की प्रिटिंग कराता था. इन आरोपों के बीच प्रिटिंग प्रेस सवालों के घेरे में है. बहुत जल्द नोटिस भेज कर प्रेस मालिक को बुलाया जायेगा.
कदाचार समिति, संबद्धता समिति, डीइओ भी जांच के घेरे में : रिजल्ट घोटाला उजागर होने के बाद बिहार बोर्ड की कदाचार समिति भी शक के दायरे में आ गयी है. इस पर सही वक्त पर रिपोर्ट नहीं देने का आरोप है. बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर द्वारा कुछ मामलों की जांच कदाचार समिति को भेजा था. लेकिन समिति ने रिपोर्ट प्रेषित नहीं किया.
इससे घोटाले में कदाचार समिति के तीन सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों की संबद्धता को लेकर जो समिति बनी थी उसमें अध्यक्ष समेत पांच सदस्य शामिल रहे. अब जब गलत तरीके से संबद्धता दिये जाने की बात उजागर हो गयी है तब यह समिति भी जांच की जद में आ गयी है. पुलिस इनसे भी पूछताछ करेगी.
इनके अलावा जिन स्कूलों की मान्यता पर सवाल खड़े हुए हैं, उन जिलों के डीइओ भी फंसेंगे. क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष ने फाइल पास करने से पहले डीइओ से रिपोर्ट मंगा ली है कि संबंधित स्कूल को मान्यता दी जा सकती है या नहीं. डीइओ ने आपत्ति नहीं की, इस पर बोर्ड ने मान्यता दे दी. अब डीइओ भी यहां दोषी माने जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement