एक कट्टा व तीन कारतूस हुए बरामद
औरंगाबाद : शराब निर्माण, बिक्री व सेवन करनेवालों के विरुद्ध 12 स्थानों को चिह्नित कर छापेमारी की गयी. एसपी बाबू राम ने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 187-16 के आरोपित उदय चौधरी को उत्पाद अधिनियम में गिरफ्तार किया गया.
नवीनगर थाना कांड संख्या 88-16 के आरोपित व बरौली निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह, रवींद्र यादव, अंबा थाना कांड संख्या 48-16 के आरोपित संतोष कुमार सिंह, जक्शन पासवान निवासी कोसडिरा को दो लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गोह थाना कांड संख्या 65-16 में आरोपित रामदास राम ,धर्मवीर राम निवासी थानापुर, हसपुरा थाना कांड संख्या 132-16 के आरोपित रामकृपाल विश्वकर्मा, अमरेश कुमार उर्फ सोनू, शंकर कुमार सभी निवासी देवकुंड, कांड संख्या 198-15 के आरोपित नसीरूदीन अंसारी उर्फ लल्लू अंसारी निवासी बलिबाद ,जिला अरवल ,खुदवा थाना कांड संख्या 27-16 के आरोपित मधेश्वर सिंह निवासी मोबिंदपुर को गिरफ्तार किया गया.
नगर थाना कांड संख्या 59-13 के आरोपित मनोज चौधरी, निवासी बराटपुर, उपहारा थाना कांड संख्या 27-16 के आरोपित बैठजनाथ सिंह, विपिन सिंह, निवासी बख्तियारपुर ,थाना उपहारा, रफीगंज थाना कांड संख्या 51-16 के आरोपित कन्हाई यादव निवासी रजौरा, टंडवा थाना कांड संख्या 22-16 के आर्म्स एक्ट आरोपित शमरेश खां निवासी गम्हरिया को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक कट्टा, तीन गोली, एक मोबाइल जब्त किया गया.
एसपी ने यह भी बताया कि समकालीन अभियान के दौरान 50 अपराधियों को के साथ 24 अजमानीय वारंट और दो कुर्की का निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान एमभी एक्ट नियम का उल्लंघन कर परिचालन करने के क्रम में नगर थाना ने पांच , मुफिस्सल थाना ने नौ, जम्होर थाना ने 18, बारूण थाना ने चार, नवीनगर थाना ने एक, रफीगंज थाना ने पांच, अंबा थाना ने पांच, माली थाना ने दो और कासमा थाना पुलिस ने दो वाहनों को जब्त किया.