14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं का होगा सर्वांगीण विकास

औद्योगिक उत्प्रेरण अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित झाझा : नीय सागर कंप्यूटर सेंटर में सूक्ष्,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक -बालिकाओं के सर्वांगिण विकास हेतु एक दिवसीय औद्योगिक उत्प्रेरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एमएसएमई पटना के निदेशक आरपी वैश्य, टूल रूम एंड ट्रेनिंग […]

औद्योगिक उत्प्रेरण अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित

झाझा : नीय सागर कंप्यूटर सेंटर में सूक्ष्,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक -बालिकाओं के सर्वांगिण विकास हेतु एक दिवसीय औद्योगिक उत्प्रेरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एमएसएमई पटना के निदेशक आरपी वैश्य, टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर के सलाहकार डीके सिंह, केएसएस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मौके पर जानकारी देते हुए अनुदेशक श्री वैश्य ने कहा कि छोटे -छोटे उद्योग का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार शुरू किया जा सकता है. इसके दो फायदे होंगे . एक नोकरी के पीछे भागने से छुटकारा मिलेगी दूसरी तरफ अपना खुद का उद्योग लगाकर अपने समाज एवं प्रदेश को आगे बढ़ा सकते है . इसके लिए हमें संकल्पित होकर कार्य करना होगा .
सलाहकार श्री सिंह ने कहा कि कंप्यूटर ,इलेक्ट्रानिक ब्यूटिशियन ,फ़ूड प्रोसेसिंग ,घरेलु उपकरण हेतु यदि प्रशिक्षण ले लिया जाए तो उद्योग लगाकर कार्य शुरू किया जा सकता है . उद्योग लगाकर हम दूसरे को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं . पूर्व प्राचार्य श्री सिंह ने उपस्थित बालक-बालिकाओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज समाज के कर्मठ लोग तीव्र गति से आगे बढ़ रहे है. छोटे -छोटे उद्योग लगाकर दिनों दिन तरक्की कर रहा है. हमें कड़ी मेहनत कर समाज में आगे बढ़ना है. सागर कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबिधित करते हुए कहा कि जिस भी तरह की मदद चाहिए सागर कंप्यूटर सदैव तत्तपर है. आप इस संस्थान से उपर्युक्त सभी कोर्स में तालीम लेकर अपने कैरियर को निखारने का काम करें. हमारी शुभकामना आपके साथ हा. मौके पर सहायक निदेशक रविकांत ,अनुदेशक ललन सिंह,बाबू लाल हेम्ब्रम ,सोनी किस्कू,टेरेशा मरांडी,हेम्म्न मरांडी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें