17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रही सरकारी कंप्यूटर चोरी की घटनाएं

पुलिस बेबस . न आपराधिक गिरोह का हो रहा खुलासा न ही बरामद हो रहे चोरी हुए कंप्यूटर मुंगेर शहर में सरकारी कार्यालय व विद्यालय से कंप्यूटर चोरी की घटनाएं लगतार बढ़ रही है. लेकिन पुलिस आपराधिक गिरोह की न तो शिनाख्त कर पा रही और न ही कंप्यूटर की बरामदगी हो रही. इस माह […]

पुलिस बेबस . न आपराधिक गिरोह का हो रहा खुलासा न ही बरामद हो रहे चोरी हुए कंप्यूटर

मुंगेर शहर में सरकारी कार्यालय व विद्यालय से कंप्यूटर चोरी की घटनाएं लगतार बढ़ रही है. लेकिन पुलिस आपराधिक गिरोह की न तो शिनाख्त कर पा रही और न ही कंप्यूटर की बरामदगी हो रही. इस माह एक सप्ताह के अंदर कोतवाली थाना क्षेत्र में ही तीन सरकारी संस्थानों में कंप्यूटर चोरी की घटनाएं हुई है. जिसमें पुलिस सिर्फ मामले की प्राथमिकी दर्ज कर उसे ठंडे बस्ते में रख देती है. फलत: अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा और लगातार घटनाएं हो रही.
मुंगेर : रकारी कार्यालय व विद्यालय में कंप्यूटर की चोरी कई वर्षों से हो रही है. यहां तक कि न्यायालय से लेकर स्कूल, कॉलेज एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों से भी कंप्यूटर की चोरी की गयी. लेकिन किसी भी मामले में कांड का उद‍्भेदन नहीं हुआ. जिले के उच्च विद्यालय तो कंप्यूटरी चोरी के मामले का सॉफ्ट टारगेट रहा है. 8 अप्रैल 2013 में चोरों ने व्यवहार न्यायालय परिसर के तीन न्यायिक दंडाधिकारी के चैंबर व कार्यालय से कंप्यूटर सेट की चोरी कर लिया था. जिसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया.
विद्यालय में होती रही है चोरी
उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल मुंगेर, मॉडल इंटर उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय मकससपुर मुंगेर, उच्च विद्यालय देवघरा, गैवी नुनुवती विद्यालय मोहनपुर धरहरा सहित आधे दर्जन से अधिक विद्यालयों में लगे कंप्यूटर सेट की चोरी हो चुकी है. इन विद्यालयों में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर सेट लगाये गये थे. वैसे यह योजना कारगर साबित नहीं हुआ और कंप्यूटर विद्यालय के शोभा की वस्तु बनकर रह गयी. अलबत्ता चोरों ने इसका भरपूर उपयोग किया.
केस स्टडी -1
7 जून को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के चार कमरा का दरबाजा तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कमरों से 4 कंप्यूटर सेट, 2 प्रिंटर, 1 स्कैनर की चोरी कर ली. इस घटना का अबतक कोतवाली पुलिस उद‍्भेदन नहीं कर पायी है.
केस स्टडी – 2
12 जून को बेखौफ चोरों ने सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने सिविल
सर्जन कार्यालय के नीचे टेली मेडिसीन सेंटर का ताला तोड़ कर कंप्यूटर सेट, प्रिंटर की चोरी कर ली.
केस स्टडी -3
13 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र के मॉडल इंटर हाई स्कूल के कंप्यूटर कक्ष का चोरों ने ताला तोड़ कर 8 कंप्यूटर चोरी कर लिया. लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर पायी.
कहते हैं प्रभारी एसपी
प्रभारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर चोरी मामले के उद‍्भेदन को लेकर लगातार प्रयास की जा रही है. संबंधित थानों को निर्देश दिया गया है कि वैसे दुकानों की जांच करें जहां पुराने कंप्यूटर के सामान की बिक्री की जाती है. जल्द ही गिरोह का उद‍्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें