भागलपुर लौटने के लिए नेपाल से रवाना होंगे आज
Advertisement
तीन दिनों तक की कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा
भागलपुर लौटने के लिए नेपाल से रवाना होंगे आज भागलपुर : गलपुर के18 श्रद्धालुओं का जत्था कैलाश मानसरोवर की तीन दिनों तक परिक्रमा पूरी कर सोमवार को नेपाल से वापस भागलपुर रवाना होंगे. श्री श्यामेश्वर महादेव कैलाश दर्शन समिति के संचालन में बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को 54 किलोमीटर की दूरी पैदल चल कर मानसरोवर […]
भागलपुर : गलपुर के18 श्रद्धालुओं का जत्था कैलाश मानसरोवर की तीन दिनों तक परिक्रमा पूरी कर सोमवार को नेपाल से वापस भागलपुर रवाना होंगे. श्री श्यामेश्वर महादेव कैलाश दर्शन समिति के संचालन में बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को 54 किलोमीटर की दूरी पैदल चल कर मानसरोवर की परिक्रमा की. शनिवार को सिमीकोट पहुंचे. सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण बाजोरिया ने बताया कि रविवार को नेपालगंज पहुंचे. शाम को नेपालगंज से काठमांडू पहुंचे.
सोमवार को सड़क मार्ग से वापस भागलपुर के लिए रवाना होंगे. कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी करने वाले भागलपुर के श्रद्धालुओं में श्रवण बाजोरिया, संजीव कुमार, निशाकर मिश्रा, सुरेश भिवानीवाला, रेणु भिवानीवाला, पवन झुनझुनवाला, पप्पू झुनझुनवाला, हेमंत साह, वेदप्रकाश खूडानिया, पुनीत कुमार खूडानिया, अमित कुमार झुनझुनवाला, राम कुमार हिम्मतसिंहका, शोभा देवी, डॉ अमरनाथ सिंह, मूला सिंह, पार्षद संतोष कुमार, शिवम बाजोरिया एवं सत्यम बाजोरिया शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement