22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीवान में पुलिस ने युवक को छत से फेंका

सीवान : सीवान में पुलिस ने रविवार को अहले सुबह एक युवक को छत से फेंक दिया. जिसमें उसे गंभीर चोटें आयी है. उधर, पुलिस छत से युवक को फेंकने के बजाय उसके स्वयं भागने के दौरान गिर पड़ने की बात कह रही है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक मुख्य मार्ग […]

सीवान : सीवान में पुलिस ने रविवार को अहले सुबह एक युवक को छत से फेंक दिया. जिसमें उसे गंभीर चोटें आयी है. उधर, पुलिस छत से युवक को फेंकने के बजाय उसके स्वयं भागने के दौरान गिर पड़ने की बात कह रही है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक घटना जामो थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव की है. जहां अच्छे लाल साह के परिवार के सदस्य रात्री में खाना खा कर सो गये. रविवार की अहले सुबह जामो थाना पुलिस ने कोर्ट से निकले वारंट के आधार पर उनके पुत्र संतोष कुमार साह को गिरफ्तार करने गांव पहुंची. परिजनों का अारोप है कि पुलिस ने जबरन उसे छत से फेंक दिया.

घटना के बाद सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माझी – बरौली पथ को लगभग चार घंटे तक जाम रखा और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली चोरी के मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार पहुंची थी. संतोष पहले मंजिल पर अपने कमरे में सो रहा था. इसी दौरान चौकीदार के साथ पुलिस टीम पहुंची और युवक की जम कर पिटाई की उसके बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर स्थिति में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भरती कराया. सड़क जाम से बाजार में अफरातफरी की स्थिति मच गयी.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

पुलिस के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश भी है. ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. थानाध्यक्ष अरविन्द पासवान दलबल के साथ पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे रहे.लेकिन ग्रामीण घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने व कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद सीओ राजेश कुमार व गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें