डाकघर की 25 डिसमिल जमीन पर तीन लोगों ने अवैध तरीके से घर बना लिया है. उप डाकपाल ने तीनों को नोटिस भेज कर जमीन से कब्जा हटाने के लिए कहा. सीओ ने नोटिस भेजा. कहा कि कब्जा नहीं हटने पर बिल्डिंग व आवास को तोड़ दिया जायेगा.
घाघरा : घाघरा प्रखंड के डाकघर की जमीन पर अवैध कब्जा है. तीन लोगों ने 25 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग व घर बना लिया है. इनमें कन्हाई साव, बिशुन देव साहू व शिव प्रसाद गुप्ता है. इन लोगों ने डाकघर के बगल में घर बना कर वर्षों से रह रहे हैं.
डाकघर की जमीन से कब्जा हटाने के लिए घाघरा के सीओ ने तीनों लोगों को नोटिस भेज कर चार जुलाई तक कब्जा हटाने के लिए कहा है. कब्जा नहीं हटाने की स्थिति में प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए डाकघर की जमीन पर बने घर को तोड़ेगा. इस संबंध में उप डाकपाल रामचंद्र प्रसाद ने तीनों लोगों के खिलाफ शिकायत भी की है. इसमें डाकघर की जमीन पर अवैध कब्जा करने की बात कही है और कब्जा हटाने की मांग की है.उप डाकपाल ने कहा है कि उक्त जमीन रातू महाराजा कुमार युगल किशोर नाथ शाहदेव की है.
रातू महाराजा ने 12 अप्रैल 1917 को उक्त जमीन को डाकघर के नाम पर दान में दिया था. उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर गलत तरीके से कन्हाई साव, बिशुन देव साहू व शिव प्रसाद गुप्ता ने भवन का निर्माण कर लिया है. यह प्रखंड के सभी लोगों का एकमात्र डाकघर है. इसके अंदर 11 शाखाएं हैं. घाघरा मुखिया गीता कुमारी ने अनुशंसा करते हुए कहा है कि डाकघर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये. सीओ समीर कच्छप ने कहा कि जिन लोगों ने अवैध तरीके से घर बनाया है, उन लोगों को नोटिस भेज कर कब्जा हटाने के लिए कहा है.