13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकसी को धता बता भारत आ रही नेपाली िगट्टी

सिकटा : इंडो-नेपाल बार्डर के सिकटा में लैंड कस्टम कार्यालय खुलने के पांच दिन बाद भी तस्करी पर रोकथाम नहीं लग सकी है़ एसएसबी, पुलिस, कस्टम की मुस्तैदी के बाद भी नेपाल के अवैध तरीके से गिट्टी का कारोबार हो रहा है़ रात की बात तो दूर दिन के उजाले में ही यह गाड़ियां भारतीय […]

सिकटा : इंडो-नेपाल बार्डर के सिकटा में लैंड कस्टम कार्यालय खुलने के पांच दिन बाद भी तस्करी पर रोकथाम नहीं लग सकी है़ एसएसबी, पुलिस, कस्टम की मुस्तैदी के बाद भी नेपाल के अवैध तरीके से गिट्टी का कारोबार हो रहा है़ रात की बात तो दूर दिन के उजाले में ही यह गाड़ियां भारतीय सीमा में प्रवेश कर जा रही है़ मुस्तैदी के दावे के बीच तस्करी जोरों पर है.
खास यह है कि बीते 20 जून को ही यहां लैंड कस्टम कार्यालय भी खुल गया है़ इसके बाद भी नेपाली ट्रैक्टर पर लदी गिट्टी, बालू धड़ल्ले से भारतीय सीमा में प्रवेश कर विभिन्न जगहों पर गिराये जा रहे है़ं इससे भारतीय राजस्व को लाखों रुपये की हानि प्रतिमाह हो रही है़ अवैध तरीके से हो रही नेपाली पत्थर और बालू की तस्करी में नेपाली प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध है़ नेपाल और भारत की कई सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर लगी हुई है़
बावजूद तस्करी चरम पर है़ हाल यह है कि सीमा पर तैनात कस्टम और एसएसबी के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं होने से तस्कर सिंडिकेटों का मनोबल काफी ऊंचा है़ सूत्रों की माने तो प्रति टेलर एक हजार रुपये की हिस्सेदारी अधिकारियों को दी जाती है़ इस एवज में उन्हें नेपाली बालू और तस्करी की छूट दी जाती है़
नेपाल बार्डर पर एसएसबी, कस्टम व पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी तस्करी हो रही है़ तस्कर सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी के बीच सामान अपनी मंजिल तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं. इसी कड़ी में नेपाली िगट्टी सीमावर्ती इलाकों में आ रही है. हालांिक िनगरानी में लगे अिधकारी पूरी चौकसी का दावा कर रहे हैं.
सिनेमा हाॅल परिसर में होता है स्टॉक
गिट्टी लदी यह नेपाली ट्रैक्टर-ट्रेलर तस्करी का पूरा खेल दिखाने को काफी है़ यह गाड़ी नेपाली क्षेत्र में नहीं बल्कि भारतीय क्षेत्र के सिकटा सिनेमा हॉल परिसर में खड़ी है़ यह परिसर तस्करी के वाहनों का पार्किंग स्टैंड की तरह हो गया है़ ऐसा नहीं है कि सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी नहीं है, फिर भी कार्रवाई नहीं होती है़
एसएसबी कैंप से 50 मीटर पर उतारी जाती है िगट्टी
नेपाली नंबर की यह गाड़ी बेखौफ बाजार में नेपाली गिट्टी के साथ खड़ी है़ मजदूर गिट्टी अनलोड कर रहे है़ं वह भी एसएसबी कैंप से महज 50 मीटर की दूरी पर ही यह सबकुछ हो रहा है़
नेपाली के पहाड़ी इलाकों से पत्थर का अवैध खनन कर सिकटा भिस्वा मुख्य मार्ग से धड़ल्ले ने नेपाली नंबर पद लदे ट्रैक्टर टेलर भारतीय क्षेत्र में पत्थर बेचकर निकल जाते है़ं एक अनुमान के मुतािबक रोज 50 ट्रैक्टर िगट्टी आती है.
भारतीय लैंड कस्टम
सशस्त्र सीमा बल
पुलिस
नेपाल पुलिस प्रहरी
छोटी भंसार
नेपाल
तस्करी के जरिये भारतीय सीमा में पहुंचायी जा रही गिट्टी व बालू
राजस्व को चपत लगा रही सुरक्षा एजेंसियां
कस्टम, एसएसबी, पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी हो रही तस्करी, भूमिका संदिग्ध
कस्टम अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से कर रही है़ नेपाली गिट्टी भारतीय सीमा में अवैध तरीके से आने की बात है तो इस मामले की जांच करायी जायेगी़ मामला सही होगा तो कार्रवाई की जायेगी़
पवन कुमार, कस्टम उपायुक्त
एसएसबी बार्डर पर निगरानी कर रही है, सभी गतिविधियों पर हमारी पैनी नजर है़ इसके बावजूद गिट्टी की तस्करी की बात है तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा़ इस पर पूरी तरह से रोक लगायी जायेगी़
राकेश कुमार सिन्हा, सेनानायक एसएसबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें