गोराडीह : थाना क्षेत्र के विरनौध गांव की एक 27 वर्षीय विधवा महिला के साथ उसके देवर ने शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण किया. शादी से मुकरने पर पीड़िता ने थाने में देवर व सास ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीडि़ता गर्भवती है और दो बच्चे की मां भी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत छह साल पहले हो चुकी है. दो वर्ष पूर्व उसके देवर ने घर में अकेली पाकर दुष्कर्म किया.
विरोध करने पर देवर ने शादी का वायदा किया तथा ये भी कहा कि घर की इज्जत घर में ही रह जायेगी. इसके बाद देवर दो वर्षों तक उसका यौन शोषण करता रहा. इस दौरान कई बार उससे शादी करने का दबाव बनाया लेकिन हर बार वो टालता ही रहा. अब जब गर्भवती हो गयी तो पुन: शादी का दबाव बनाया लेकिन देवर शादी से साफ मुकर गया. पीड़िता ने अपने ससुर चुल्हाय दास, सास इंदु देवी और एक और देवर प्रदीप साह पर भी सब कुछ जानने के बाद भी शादी ना करने देने का आरोप लगाया है.
पीडि़ता का कहना था घर सभी मिलकर मुझे ही धमकाने का काम कर रहे हैं. थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पीडि़ता का मेडिकल कराया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.