7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शकुराबाद बाजार से पकड़े गये प्रेमी युगल

जहानाबाद : जिले के बराबर थाना क्षेत्र के विष्णुगंज बाजार के निवासी एक युवक एवं एक युवती को शनिवार को शकुराबाद पुलिस ने बाजार में गिरफ्तार किया. चार माह पूर्व लड़की के पिता ने बराबर थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसकी पुत्री पुष्पा कुमारी (काल्पनिक नाम) का विष्णुगंज निवासी युवक गौतम कुमार ने […]

जहानाबाद : जिले के बराबर थाना क्षेत्र के विष्णुगंज बाजार के निवासी एक युवक एवं एक युवती को शनिवार को शकुराबाद पुलिस ने बाजार में गिरफ्तार किया. चार माह पूर्व लड़की के पिता ने बराबर थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसकी पुत्री पुष्पा कुमारी (काल्पनिक नाम) का विष्णुगंज निवासी युवक गौतम कुमार ने बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है. इसके बाद बराबर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही थी.

लड़की पक्ष के लोग भी अपनी ओर से तहकीकात कर रहे थे. चार माह बाद लड़की पक्ष के लोगों को यह सूचना मिली की पुष्पा आरोपित युवक के साथ शकुराबाद बाजार में है. सूचना पाकर शकुराबाद के थानाध्यक्ष रविंद्र यादव ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों को हिरासत में थाने लाया. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़की ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह गौतम से प्रेम करती है और अब दोनों ने शादी रचा ली है. पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के रूप में दोनों शकुराबाद में छिप कर रह रहे थे. इस मामले की सूचना बराबर थाने की पुलिस को दी गयी और दोनों प्रेमी युगल को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें