अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को अमरीकी इतिहास में ‘सबसे भ्रष्ट’ उम्मीदवार कहा है.
ट्रंप ने कहा कि नवंबर में जो महिला उनके सामने होंगी वो ‘विश्व स्तर की झूठी’ हैं और जिन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए "फ़ायदा उठाने की राजनीति में महारत हासिल कर ली है."
ट्रंप ने न्यूयॉर्क में दिए एक भाषण में कहा, "वो आपको ग़रीब बनाते हुए ख़ुद अमीर हो गई हैं."
क्लिंटन ने कहा, "भाषण पाखंडी और झूठा था."
क्लिंटन की प्रवक्ता ने कहा, "सभी ओर के अर्थशास्त्री मानते हैं कि ख़तरनाक आर्थिक नीतियां हमें मंदी की ओर ले जाएंगी."
पिछले कुछ हफ़्ते ट्रंप के लिए मुश्किल रहे हैं और ओपिनियन पोल में वो हिलेरी क्लिंटन से पिछड़ गए हैं.
ऑरलैंडो शूटिंग के बाद की गई तीखी प्रतिक्रिया पर उनकी अपनी पार्टी के भीतर ही आलोचना हो रही है.
लेकिन बुधवार को ट्रंप ने क्लिंटन पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि ‘उनका स्वभाव या फ़ैसले लेने की क्षमता राष्ट्रपति बनने लायक़ नहीं है.’
ट्रंप ने ये भी कहा कि हिलेरी कट्टरपंथी इस्लाम के ख़तरों को भी स्वीकार नहीं कर पा रही हैं.
क्लिंटन के विदेश मंत्री कार्यकाल का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा, "उनके फ़ैसले मौत, बर्बादी और आतंक फैलाते हैं. उन्होंने विदेश नीति में एक के बाद एक ख़तरनाक़ फ़ैसले लिए हैं."
ट्रंप ने कहा कि क्लिंटन उन मुसलमानों को अमरीका आने देना चाहती हैं जो यहां की ‘महिलाओं को अपना ग़ुलाम बनाना’ और ‘समलैंगिकों की हत्या करना’ चाहते हैं.
ट्रंप ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन की नीतियों के चलते अमरीकियों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ेंगी.
उन्होंने कहा, "हिलेरी ने विदेश मंत्रालय को अपने व्यक्तिगत हेज फ़ंड की तरह चलाया है और पैसों के बदले लोगों को फ़ायदे पहुँचाए हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)