19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के घोटाले में कई एनजीओ पर हो सकती है कार्रवाई

भभुआ (कार्यालय) : स्वास्थ्य विभाग में 2008 से 2011 के बीच बंध्याकरण व जननी बाल सुरक्षा योजना में हुए साढ़े पांच करोड़ के घोटाले में कई एनजीओ व चिकित्सकों पर बहुत जल्द पुलिसिया कार्रवाई हो सकती है. गुरुवार को उक्त घोटाले के अनुसंधानकर्ता डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार झा मामले की जांच के लिए जिला स्वास्थ्य […]

भभुआ (कार्यालय) : स्वास्थ्य विभाग में 2008 से 2011 के बीच बंध्याकरण व जननी बाल सुरक्षा योजना में हुए साढ़े पांच करोड़ के घोटाले में कई एनजीओ व चिकित्सकों पर बहुत जल्द पुलिसिया कार्रवाई हो सकती है.
गुरुवार को उक्त घोटाले के अनुसंधानकर्ता डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार झा मामले की जांच के लिए जिला स्वास्थ्य समिति पहुंचे और घंटों मौजूद सिविल सर्जन,डीपीएम व डैम से उक्त घोटाले के बाबत पूछताछ की व कई कागजातों की मांग की और साथ ही घंटों कागजातों को खंगाला.
सूत्रों के मुताबिक जांच के क्रम में यह पाया गया है कि एक ही महिला का तीन से चार बार बंध्याकरण एवं प्रसव दिखा कर अवैध तरीके से जननी बाल सुरक्षा योजना व बंध्याकरण योजना से पैसे निकाले गये हैं. उक्त मामले में तत्कालीन सिविल सर्जन उचित लाल मंडल, डीपीएम शाहीद कमाल, डैम कमलेश वर्मा नामजद आरोपी बनाये गये. अब जांच क्रम में कई एनजीओ व चिकित्सक भी फर्जी निकासी में शामिल पाये गये हैं. अब पुलिस उन सभी एनजीओ के संचालक व चिकित्सकों पर कानूनी कार्रवाई करने के तैयारी में है और इसके लिए पुख्ता सबूत इकट्ठा कर रही है.
हालांकि जांच करने पहुंचे डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार झा से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर घोटाला को जांच में सही पाया गया है और इसमें कौन कौन शामिल हैं उनकी जांच की जा रही है.उन्होंने किसी का नाम बताने से इनकार किया, लेकिन दोषियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें