डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने पैन इंडिया के प्रोजेक्ट निदेशक काे चिट्ठी लिखकर मांगा जवाब
Advertisement
पैन इंडिया का लिखित आश्वासन भी निकला झूठा
डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने पैन इंडिया के प्रोजेक्ट निदेशक काे चिट्ठी लिखकर मांगा जवाब भागलपुर : पैन इंडिया का डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर समेत पार्षदों को अनशन के दौरान दिया गया लिखित आश्वासन झूठा निकला. आश्वासन में सभी वार्डों में मिसिंग लिंक का कार्य शुरू करने की बात कही गयी थी, ताकि […]
भागलपुर : पैन इंडिया का डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर समेत पार्षदों को अनशन के दौरान दिया गया लिखित आश्वासन झूठा निकला. आश्वासन में सभी वार्डों में मिसिंग लिंक का कार्य शुरू करने की बात कही गयी थी, ताकि जिन स्थानों पर पाइप लाइन बिछा होने के बाद भी जलापूर्ति नहीं हो रही है, वहां जलापूर्ति हो सके. कहीं भी कार्य प्रगति पर नहीं दिख रहा है और न ही उसके लिए कोई प्रयास ही दिख रहा है.
डॉ प्रीति शेखर ने इसके लिए पैन इंडिया के परियोजना निदेशक को चिट्ठी लिख कर जबाव मांगा है कि क्यों अब तक कार्य प्रगति पर नहीं दिख रहा है. समझौता पत्र में जिन कार्यों की चर्चा हुई थी, समय सीमा तय की गयी थी, उसमें कोई कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है. समझौता पत्र के अनुरूप की गयी कार्रवाई की जानकारी दी जाये.
जिला प्रशासन करे हस्तक्षेप
निरीक्षण के लिए बनी कमेटी के सदस्य रामाशीष मंडल ने कहा कि अब तक एजेंसी द्वारा पाइप एवं फिटिंग्स सामग्री की आपूर्ति नहीं की गयी है. एजेंसी बार-बार जनता को झूठा आश्वासन दे रही है. इस मामले में जिला प्रशासन हस्तक्षेप करे. कीड़ा युक्त पानी पिलाकर एजेंसी शहर के लोगों को बीमार कर रही है. इधर दूसरे सदस्य मो नसीमुद्दीन ने कहा कि एजेंसी ने अभी तक नगर निगम प्रशासन को कोई प्रगति प्रतिवेदन नहीं सौंपा. इसे किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
तीन दिनों में बैठक कर होगा निर्णय
तीन दिनों के अंदर डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में पार्षदों की बैठक पैन इंडिया के साथ होगी. इसमें कार्य प्रगति पर क्यों नहीं है, अब तक क्या हुआ, आश्वासन के अनुसार कोई कार्य क्यों नहीं हुआ आदि का जबाव मांगा जायेगा. इसी दौरान आगे की कार्रवाई का निर्णय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement