पटना : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शुक्रवार को पटना पहुंचे.हामिद अंसारी राजधानी स्थित मौर्या होटल के सभागार में आयोजित आद्री के रजत जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए यहां पहुंचे है. उपराष्ट्रपति समारोह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया.
उपराष्ट्रपति चार दिवसीय सेमिनार का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इसमें देश-विदेश के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. पटना के कार्यक्रम मेंउपराष्ट्रपति करीब 90 मिनट तक रहेंगे. सुबह करीब 11:15 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वो पटना पहुंचें जहां एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का विधिवत रूप से सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया. एयरपोर्ट पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे.
भारत में सामाजिक सांख्यिकी विषय पर आयोजित रजत जयंती समारोह के कार्यक्रम को लेकर मौर्या होटल में सुरक्षा के इंतजाम कियेगये हैं. उद्घाटन सत्र में उपराष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल रामनाथ कोविंद अतिथि व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. उद्घाटन सत्र में भाग लेने के बाद उपराष्ट्रपति दोपहर 1:45 बजे दिल्ली लौट जायेंगे. चार दिनों के इस सत्र में आठ तकनीकी सत्र, 10 रजत जयंती व्याख्यान और एक पैनल चर्चा होगी.