11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक गोरेलाल के परिजनों पर जानलेवा हमला

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के बहत्तरा से बेगूसराय निवासी गोरेलाल सहनी का अपहरण के बाद हत्या के मामले में आरोपित भौरा सहनी की गिरफ्तारी से बौखलाये अन्य आरोपितों ने गुरुवार को मृतक के घर चढ़ कर उसके परिजनों पर दो बार जानलेवा हमला किया. मृतक की पत्नी व हत्याकांड की सूचक लौंगिया देवी और […]

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के बहत्तरा से बेगूसराय निवासी गोरेलाल सहनी का अपहरण के बाद हत्या के मामले में आरोपित भौरा सहनी की गिरफ्तारी से बौखलाये अन्य आरोपितों ने गुरुवार को मृतक के घर चढ़ कर उसके परिजनों पर दो बार जानलेवा हमला किया. मृतक की पत्नी व हत्याकांड की सूचक लौंगिया देवी और उसके परिवार के सदस्यों पर घारदार चाकू से प्रहार किया. उन लोगों ने किसी तरह पड़ोसियों के घर भाग कर जान बचायी.

लौंगिया देवी और ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना परबत्ता पुलिस को दी है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की. लौंगिया देवी ने बताया कि गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे आरोपित कनकलाल सहनी और पंकज मंडल धारदार छुरा और हथियार लेकर उसके घर की ओर आ रहे थे. यह देख वह भाग कर पड़ोसी के घर छुप गयी. दोनों आरोपितों ने उसके घर पर जम कर उत्पात मचाया. आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि मेल कर लो, वरना मरने को तैयार हो जाओ. घर पर वह नहीं मिली, तो सड़क पर खेल रही उसकी बेटी खुशबू (08) को उठाकर जमीन पर पटक दिया,

जिससे वह घायल हो गयी. मृतक के भाई प्रकाश सहनी और पत्नी लौंगिया देवी ने बताया कि आरोपित कनकलाल सहनी और पंकज मंडल ने दुबारा करीब तीन बजे जान से मारने की नीयत से घारदार हथियार चाकू मेरे पेट में सटा दिया. उन लोगों ने कहा कि मेहमान की हत्या हो चुकी है. केस लड़ने से कोई फायदा नहीं होगा. बेहतर यही होगा कि तुम मेल कर लो, नहीं तो पति की तरह तुम्हारी भी हत्या कर देंगे. आरोपितों की धमकी से मृतक के परिजन सहमें हुए हैं. परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

क्या है मामला: 24 फरवरी को बेगुसराय निवासी गोरेलाल सहनी का खरीक के बहतरा स्थित ससुराल से अपहरण कर लिया गया. बांका के बौसी में में उसकी हत्या कर लाश को विक्रमशिला सेतू के नीचे गंगा मे फेंक दिया. इसका खुलासा मामले में गिरफ्तार भौरा सहनी ने किया है. इस मामले में भौरा सहनी के अलावा कनकलाल सहनी, पंकज मंडल, कारेलाल सहनी सहित छह लोग आरोपित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें