लखीसराय एसपी को भी गुरुवार को फंसना पड़ा था जाम में
Advertisement
अब तो जाम में साहब भी फंसने लगे
लखीसराय एसपी को भी गुरुवार को फंसना पड़ा था जाम में आये दिन लखीसराय बाजार में लग रहा जाम लखीसराय : जिला मुख्यालय के लिए एक अतिरिक्त सड़क की अत्यंत आवश्यकता है, ताकि यहां के निवासियों व इस रास्ते गुजरने वाले वाहन चालकों को राहत मिल सके़ इसके लिए सरकार ने बाइपास निर्माण की स्वीकृति […]
आये दिन लखीसराय बाजार में लग रहा जाम
लखीसराय : जिला मुख्यालय के लिए एक अतिरिक्त सड़क की अत्यंत आवश्यकता है, ताकि यहां के निवासियों व इस रास्ते गुजरने वाले वाहन चालकों को राहत मिल सके़
इसके लिए सरकार ने बाइपास निर्माण की स्वीकृति तो दे दी लेकिन अभी तक इसके लिए जमीन अधिग्रहण पूर्ण रूप से नहीं होने से यह अधर में ही लटका हुआ है़ गुरुवार को भी यहां के निवासियों को लगभग तीन घंटे तक जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ा. इस दौरान छुट्टी पर से लौट रहे जिले के पुलिस कप्तान को भी इस जाम का कोपभाजन बनना पड़ा़ सुबह लगभग 10 बजे से दोपहर के एक बजे तक शहर के नगर परिषद कार्यालय से लेकर बड़ी दुर्गास्थान तक जाम की स्थिति लगातार बनी रही़ यहां बताते चलें कि जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया था
कि स्कूल के समय व कार्यालय के समय शहर की मुख्य सड़क को जाम से पूरी तरह मुक्त रखा जाय, इसके बावजूद कार्यालय समय में ही जाम की स्थिति देखने को मिली़ तीन घंटे तक यहां से गुजरने वाली खासकर चार चक्का वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ दोपहिया वाहन पंजाबी मुहल्ले के रास्ते किसी तरह आवागमन करते दिखाई दे रहे थे़
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में अवर निरीक्षक (यातायात) विनोद ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा नाला सफाई व उसके निकलने वाले गंदगी को ट्रैक्टर द्वारा उठाये जाने की वजह से जाम लग रहा था़ हालांकि उन्होंने जाम को लगातार हटाने तथा गाड़ियों को निकलवाने का काम किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement