कैनरा बैंक लूटकांड में यह चौथी गिरफ्तारी है
Advertisement
बैंक लूटकांड में फरार आरोपित चंदन चौरसिया पकड़ा गया
कैनरा बैंक लूटकांड में यह चौथी गिरफ्तारी है बिहारशरीफ : केनरा बैंक लूटकांड के फरार आरोपित जहानाबाद के घोसी निवासी चंदन चौरसिया को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कहां से और कैसे हुई है. यह पुलिस फिलहाल नहीं बता रही है. इस संबंध में डिटेल खुलासा पुलिस द्वारा गुरुवार को […]
बिहारशरीफ : केनरा बैंक लूटकांड के फरार आरोपित जहानाबाद के घोसी निवासी चंदन चौरसिया को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कहां से और कैसे हुई है. यह पुलिस फिलहाल नहीं बता रही है. इस संबंध में डिटेल खुलासा पुलिस द्वारा गुरुवार को किये जाने की संभावना है. कैनरा बैंक लूटकांड में यह चौथी गिरफ्तारी है. इस लूटकांड में सबसे पहले नूरसराय के लोजपा नेता के पुत्र शशि पासवान की गिरफ्तारी हुई थी.
इसके बाद जहानाबाद के घोसी से ही शिव प्रसाद बिंद व उसके भतीजे को गिरफ्तार किया गया था. शिव प्रसाद बिंद अंतरराज्यीय बैंक लुटेरा है. तीसरी गिरफ्तारी पटना के सिपारा निवासी शैलेंद्र महतो की हुई थी. इस बैंक लूटकांड का केस पुलिस के लिए पूरी तरह ब्लाइंड था. पुलिस के पास अपराधियों तक पहुंचने के लिए कोई सुराग नहीं था. लुटेरों की तलाश में सैकड़ों स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर रही थी. यह घटना 27 नवंबर 2015 को सोहसराय के केनरा बैंक की शाखा से 40 लाख की डकैती की घटना हुई थी. तीन लुटेरों ने केनरा बैंक की शाखा में प्रवेश कर बैंक कर्मियों व ग्राहकों को जमीन पर उलटा लिटा कर रुपये ले भागे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement