छपरा (सारण) : सारण तथा सीवान के 134 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण शीघ्र होगा.गोपालगंज जिले के स्थानांतरित किये जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों की भी सूची तैयार की जा रही है. अब तक सारण के 100 तथा सीवान के 34 पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित किया गया है, जिनका स्थानांतरण होना तय माना जा रहा है.
सारण और सीवान के पुलिस अधीक्षकों ने पुलिस पदाधिकारियों की सूची डीआइजी को उपलब्ध करा दी है. गोपालगंज जिले के पुलिस पदाधिकारियों की सूची प्राप्त होते ही सारण प्रक्षेत्र स्थानांतरण समिति की बैठक की तिथि निर्धारित होगी. स्थानांतरण जिले में छह वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके पुलिस पदाधिकारियों का किया जायेगा. स्थानांतरित किये जाने वालों में पुअनि, सअनि, हवलदार तथा पुलिस बल शामिल हैं.
इनका होगा स्थानांतरण
सीवान में पदस्थापित पुअनि अवेधश कुमार, अरविंद पासवान, अखिलेश मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा, अमित कुमार, अभिजीत कुमार, चंद्रदेव पासवान, दिनेश राम, फिरोज हुसैन, गौरीशंकर बैठा, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, मो अकबर, निर्भय कुमार राय, नवेंदु महतो, निरंजन कुमार, राम एकबाल प्रसाद, संतोष कुमार, सरोज कुमार, शंभुनाथ सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, उपदेश सिंह, यादवेंदु कुमार सिंह, रामप्रवेश उरांव, संजीव कुमार सिंह, पूर्णेंदु नाथ सिंह, रामाज्ञा राय तथा सअनि जीतेंद्र कुमार शामिल हैं.
विरमित करने का निर्देश
जोनल आइजी ने स्थानांतरित किये गये पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक तथा सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार एवं सिपाहियों को शीघ्र विरमित करने का निर्देश दिया है. जोनल आइजी के निर्देश के आलोक में डीआइजी अजीत कुमार राय ने सारण, सीवान तथा गोपालगंज के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज कर इसका शीघ्र अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.
बताते चलें कि स्थानांतरण के बावजूद सारण प्रमंडल में अभी पुअनि स्तर के कई पदाधिकारी थानाध्यक्ष का कार्यभार संभाले हुए हैं. इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी थाना और पुलिस केंद्र में जमे हुए हैं.