7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मम्मी! अब मुझे नहीं जीना मेरी अरथी उठा लेना

देवरिया में ट्रेन से कूदी यौन शोषण की शिकार पीड़िता गोपालगंज : काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस देवरिया स्टेशन पर अभी रुकनेवाली थी. ट्रेन की रफ्तार कम नहीं हुई थी, तभी जेनरल कोच में यात्रा कर रही किशोरी उठी और अपनी मां को बोली मम्मी अब मुझे नहीं जीना. मेरी अरथी उठा लेना. […]

देवरिया में ट्रेन से कूदी यौन शोषण की शिकार पीड़िता

गोपालगंज : काठगोदाम से हावड़ा जा रही बाघ एक्सप्रेस देवरिया स्टेशन पर अभी रुकनेवाली थी. ट्रेन की रफ्तार कम नहीं हुई थी, तभी जेनरल कोच में यात्रा कर रही किशोरी उठी और अपनी मां को बोली मम्मी अब मुझे नहीं जीना. मेरी अरथी उठा लेना. चलती ट्रेन से जान देने के लिए कूद पड़ी. मां दहाड़ मार कर रोने लगी. कुछ ही देर में देवरिया स्टेशन पर ट्रेन रुकी. पूरा वाकया जीआरपी पुलिस को बताया गया.
रेल पुलिस ने महिला को लेकर तत्काल घटनास्थल की ओर जाकर किशोरी की तलाश की. वह खून से लथपथ मिली. उसे उठा कर अस्पताल पहुंचाया गया. किशोरी का इलाज देवरिया के अस्पताल में चल रहा. पीड़िता के बयान को दर्ज कर रेल पुलिस ने माधोपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा. माधोपुर पुलिस इस मामले में कांड दर्ज कर आरोपित माधोपुर के मनोज साह और उसकी पत्नी राधा उर्फ काजल की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. देवरिया के अस्पताल में भरती पीड़ित
मम्मी! अब मुझे नहीं…
बार-बार चीख उठती है. उसके दिलो-दिमाग में घटना का खौफ भरा हुआ है. सीवान जिले के जामो की रहनेवाली किशोरी माधोपुर थाना क्षेत्र के मनोज साह के घर गत चार साल से घरेलू कार्य करती थी. इस दौरान मनोज साह की बुरी नजर उस पर पड़ गयी. उसने किशोरी को अपने हैवानियत का शिकार बनाया. लड़की पर मनोज का अलग खौफ था, जिसके कारण वह अपना जुबान नहीं खोल पाती थी. जब गर्भवती हो गयी, तो मनोज ने उसकी मां को बुला कर इज्जत का वास्ता दिया तथा गर्भपात कराने के लिए गोरखपुर भेज दिया. गोरखपुर में बुधवार को जब डॉक्टर ने जांच कराने के बाद गर्भपात करने से इनकार कर दिया,तब गोरखपुर से लौटने के दौरान युवती ने आत्महत्या के लिए ट्रेन से कूद गयी.
मेरी बच्ची को न्याय दिला दो बाबू…
पीड़ित किशोरी की मां बार-बार माधोपुर ओपी के प्रभारी राकेश कुमार के सामने एक ही बात रट रही थी न्याय दिला दो बाबू. बेटी गर्भवती है अब कहां लेकर जाएं. देवरिया रेल पुलिस ने बताया कि आरोपित मनोज साह के द्वारा परिजनों को कानूनी कार्रवाई करने पर हत्या की धमकी दी गयी है, जिससे पूरा परिवार सहमा हुआ है. वैसे माधोपुर पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गयी है. फिलहाल दोनों भूमिगत बताये जा रहे हैं. आरोपित का भाई देवरिया का बड़ा कारोबारी है, जबकि खुद मनोज बड़े घराने से ताल्लुक रखता है.
पीड़िता की हालत गंभीर, रेल पुलिस की सुरक्षा में हो रहा इलाज
माधोपुर छोड़ कर आरोपित दंपती फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें