17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की प्रताड़ना से सदमे में है रजनी

देवघर : देवीपुर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ैई मध्य विद्यालय की नौंवी कक्षा की छात्रा रजनी कुमारी(14) की हालत बिगड़ती जा रही है. स्थिति बिगड़ने के कारण वह सदमे में पहुंच गयी है. फिलहाल सदर अस्पताल के फीमेल वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. जहां उसके साथ मां व पिता रातजगा करने को मजबूर हैं. कहते […]

देवघर : देवीपुर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ैई मध्य विद्यालय की नौंवी कक्षा की छात्रा रजनी कुमारी(14) की हालत बिगड़ती जा रही है. स्थिति बिगड़ने के कारण वह सदमे में पहुंच गयी है. फिलहाल सदर अस्पताल के फीमेल वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. जहां उसके साथ मां व पिता रातजगा करने को मजबूर हैं.

कहते हैं रजनी के पिता : रजनी के पिता मोहन यादव ने बताया कि, उनकी बेटी बुढ़ैई मध्य विद्यालय में पढ़ती है. अप्रैल 2016 में उनकी बेटी रजनी आठवीं पास कर गयी थी. तो स्कूल से टीसी लेने के बाद मई 2016 में दोबारा स्कूल में दाखिला करवाया. मगर इस बार स्कूल के कुछ शिक्षक बच्ची को पढ़ाई के क्रम में सवाल करने पर प्रताड़ित करने लगे. नतीजा हुआ कि वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी.

वह हमेशा अपनी मां से शिक्षकों की बदसलूकी की शिकायत करती थी. इसी क्रम में 22 जून को वे किसी काम से देवघर बाजार आ गये थे. इस बीच बच्ची स्कूल गई तो वहां सवाल पूछने पर किसी अमित कुमार नामक शिक्षक ने उसको पहले तो डांटा-फटकारा. उसके बाद पिटायी के लिए छड़ी तानते हुए कहा कि, तुम्हें पढ़ना है तो पढ़ो. नहीं तो कल से तुम्हारा नाम काट देंगे. वह इतनी डर गई कि घर में कुछ बताने से पहले बाजार से जूं मारने वाली दवा खरीद कर घर पहुंची व दवा खा ली. इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गयी. इस दौरान देवघर से घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली.

आनन-फानन में टैंपो किराये पर लेकर सीधे सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद फीमेल वार्ड में भरती कर दिया. वह काफी डरी हुई है. डीसी-एसपी से करेंगे शिकायत : मोहन यादव ने बताया कि, मेरी बच्ची आज जिस स्थिति में है उसके लिए स्कूल के शिक्षक ही जिम्मेवार हैं. बच्ची के स्वस्थ होने के बाद डीसी-एसपी से पूरे मामले की शिकायत करेंगे. किसी भी हाल में जिम्मेवार शिक्षकों को नहीं छोड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें