7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति विभाग ने नहीं की मॉनिटरिंग

देवघर: मोहनपुर प्रखंड में बड़े पैमाने पर खाद्यान्न वितरण में एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा गड़बड़ी तो पकड़ी गयी, लेकिन छह माह से चल रही इस गड़बड़ी ने आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. आखिर इतने दिनों में ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत से यह खाद्यान्न का गबन किया जा रहा था तो […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड में बड़े पैमाने पर खाद्यान्न वितरण में एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा गड़बड़ी तो पकड़ी गयी, लेकिन छह माह से चल रही इस गड़बड़ी ने आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. आखिर इतने दिनों में ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत से यह खाद्यान्न का गबन किया जा रहा था तो क्या आपूर्ति विभाग को भनक तक नहीं लगी.
यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. हालांकि एसडीओ को जैसे ही इस गड़बड़ी की भनक लगी तो उन्होंने अप्रैल माह में ही मोहनपुर प्रखंड के बीचगढ़ा, मोरने व बांक पंचायत से इसकी जांच डोर-टू-डोर शुुरू कर दी थी. एसडीओ ने सबसे पहले घुठिया बड़ा असहना पंचायत के डीलर टुमन यादव पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी. इसी क्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के पास इस गड़बड़ी की शिकायत गयी तो मंत्री ने एसडीओ को बड़े पैमाने पर जांच का निर्देश दिया, फिर क्या था एसडीओ की गहन जांच से इस अनाज घोटाले का राज परत-दर-परत खुलने लगा. एसडीओ द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई में ट्रांसपोर्ट दीपक कुमार झा पर कुल 21 प्राथमिकी, 10 डीलर पर प्राथमिकी व चार डीलर निलंबित कर दिये गये. लेकिन इस प्रक्रिया से पहले क्या आपूर्ति विभाग से डीएसओ व एमओ को ऐसी गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कोई कार्रवाई की गयी थी, यह जांच का विषय बनता जा रहा है.
डीएसओ ने पहले क्यों नहीं कराया भौतिक सत्यापन
डीएसओ ने एजीएम व परिवहनकर्ता से अनाज आपूर्ति की केवल कागजी रिपोर्ट प्राप्त करने के अलावा डीलरों तक अनाज पहुंचने का भौतिक सत्यापन क्यों नहीं कराया, अगर डीलरों व लाभुकों तक भौतिक सत्यापन कराया जाता तो शायद विभाग इस गड़बड़ी को एसडीओ से पहले ही पकड़ लेती. चूंकि एसडीओ की जांच में कई डीलरों ने परिवहनकर्ता द्वारा अनाज नहीं पहुंचाने का खुलासा किया है. इसी वजह से डीलरों ने परिवहनकर्ता पर अनाज नहीं पहुंचाने की प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. डीलरों से अगर डीएसओ के स्तर से अनाज पहुंचने की जानकारी पहले ही प्राप्त कर ली जाती तो काफी पहले यह घोटाला उजागर हो जाता.
प्रभार में चल रहा आपूर्ति विभाग
आपूर्ति विभाग के डीएसओ दिलीप कुमार सिंह समेत कई एमओ प्रभार में है. प्रभारी डीएसओ दिलीप कुमार सिंह दंडाधिकारी भी नहीं हैं, बावजूद उन्हें आपूर्ति विभाग का प्रभार दिया गया है. शायद प्रभार की वजह से ही विभाग के नाक के नीचे बड़े पैमाने पर ऐसी गड़बड़ी चलती रही बावजूद कैसे डीएसओ को भनक तक नहीं लगी. मालूम हो कि डीसी अरवा राजकमल द्वारा देवघर में डीएसओ की नयी पोस्टिंग की भी डिमांड की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें