इसके साथ ही साधना उद्यान को तपोवन गार्डेन का भी नाम दिया जायेगा व महाबोधि मंदिर आनेवाले पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए दीवारों के किनारे-किनारे पाथ-वे (पैदल चलने के लिए फुटपाथ) का निर्माण कराया जायेगा. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बुद्ध वचन को स्टोन प्लैक्स पर उकेरने का काम शुरू कर दिया गया है और इसके लिए किसी एजेंसी को काम सौंपा गया है. पता चला है कि साधना उद्यान की दीवारों के आंतरिक हिस्से में बुद्ध वचन लिखित स्टोन प्लैक्स चिपकाया जायेगा व दीवार से कुछ दूरी पर पाथ-वे बनाया जायेगा. इसके लिए जल्द ही दीवारों के बगल में जमीन को समतल करने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
Advertisement
महाबोधि मंदिर में बुद्ध के उपदेश देख-पढ़ सकेंगे श्रद्धालु
गया: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अब भगवान बुद्ध के उपदेशों को भी पढ़ने-देखने का अवसर मिलेगा. इसके लिए मंदिर परिसर में बुद्ध के उपदेशों को लिखित रूप से श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत करने की योजना पर काम शुरू किया जा रहा है. मंदिर परिसर के पूर्वी हिस्से में स्थित साधना […]
गया: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अब भगवान बुद्ध के उपदेशों को भी पढ़ने-देखने का अवसर मिलेगा. इसके लिए मंदिर परिसर में बुद्ध के उपदेशों को लिखित रूप से श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत करने की योजना पर काम शुरू किया जा रहा है.
मंदिर परिसर के पूर्वी हिस्से में स्थित साधना उद्यान परिसर को इसके लिए चिह्नित किया गया है और उद्यान की दीवारों पर बुद्ध के उपदेशों को स्टोन प्लैक्स (पट्टी) के माध्यम से श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जायेगा.
देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष जानकारी
दरअसल, फिलहाल महाबोधि मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को मंदिर दर्शन, साधना व पूजा के अलावा बुद्ध से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी देने की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है. इसके कारण यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को बुद्ध के बारे में बहुत कुछ जानकारी नहीं मिल पाती है. हालांकि, मंदिर परिसर के बाहर स्थित लाल पत्थर क्षेत्र में दीवारों पर जातक कथा के नाम से बुद्ध के जीवन से जुड़ी घटनाओं का उल्लेख करनेवाली कलाकृतियों को लगाने का काम जारी है, पर बुद्ध के उपदेशों से अवगत होने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति ने साधना उद्यान की दीवारों पर बुद्ध वचन के स्टोन प्लेक्स लगाने की योजना बनायी है. इससे देश-विदेश से आनेवाले लोगों को बुद्ध के बारे में और ज्यादा जानकारियां हासिल हो सकेंगी. हालांकि, फिलहाल बुद्ध वचन को अंगरेजी में अंकित करने की बात चल रही है, पर अन्य भाषाओं पर भी विमर्श जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement