चितरपुर : एफ प्लास्टर को दिखाते शिक्षकदुलमी़ प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय पोटमदगा के छत का प्लास्टर बारिश के कारण टूट कर गिर गया. जिससे कमरा में पढ़ रहे तृतीय वर्ग के बच्चे बाल-बाल बच गये. विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमर ने बताया कि वर्ष 1990 में यह भवन बना हुआ है. काफी पुराना होने के कारण भवन की स्थित जर्जर है. विद्यालय में कमरा के अभाव में इसी जर्जर भवन में बच्चों को पढ़ाया जाता है. शुक्रवार को शिक्षक इसी कमरा में बच्चों को पढ़ा रहे थे.
इस बीच अचानक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे छत का प्लास्टर टूट-टूट कर गिरने लगा. प्लास्टर को गिरते देख शिक्षक व बच्चें यहां से निकल कर दूसरे कमरे में चले गये. इस संदर्भ में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश महली सहित कई सदस्यों ने संबंधित विभाग से विद्यालय के कमरों कि मरम्मति कराने की मांग की है.