13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक : लोक-लाज के चलते मां ने ही कर दी थी नवजात की हत्या

रांची : सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को दीपाटोली स्थित स्टेट स्क्वॉयर अपार्टमेंट में नौकरानी का काम करनेवाली कोकर निवासी 21 वर्षीय युवती को नवजात बच्ची की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले युवती से अपार्टमेंट में रहनेवाली महिलाओं ने काफी देर तक पूछताछ की. युवती ने बताया कि उसका […]

रांची : सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को दीपाटोली स्थित स्टेट स्क्वॉयर अपार्टमेंट में नौकरानी का काम करनेवाली कोकर निवासी 21 वर्षीय युवती को नवजात बच्ची की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले युवती से अपार्टमेंट में रहनेवाली महिलाओं ने काफी देर तक पूछताछ की.

युवती ने बताया कि उसका प्रेम संबंध बंटी नामक एक युवक से था. युवती ने 20 जून की रात अपार्टमेंट के बी ब्लॉक स्थित फ्लैट संख्या 601 के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया. युवती ने बच्ची को रात भर यह सोच कर रखा कि वह उसे पालेगी, लेकिन 21 जून की दोपहर उसने यह निर्णय लिया कि बच्ची उसके अवैध संबंध का परिणाम है. उसे लोक-लाज का भय सताने लगा. वह सोचने लगी कि घरवाले व समाज के लोग क्या कहेंगे. इसलिए उसने बच्ची को मारने का निर्णय लिया. इसके बाद छठे तल्ले से बच्ची को नीचे फेंक दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. युवती ने बच्ची को जन्म देने की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन उसने बच्चे के पिता का नाम पुलिस को नहीं बताया है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार के दिन अपार्टमेंट परिसर से एक मृत बच्ची मिली थी. तब अपार्टमेंट के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. हालांकि पुलिस ने आगे यह पता लगाने का प्रयास नहीं किया कि बच्ची का शव अपार्टमेंट परिसर में कैसे पहुंचा. अपार्टमेंट परिसर की सुरक्षा में हमेशा गार्ड तैनात रहते हैं. इसलिए बाहर से कोई बच्ची को लाकर फेंक नहीं सकता. अपार्टमेंट के सोसाइटी के लोगों को इस बात की आशंका थी कि बच्ची अपार्टमेंट परिसर में ही जन्म ली होगी और जन्म लेने के बाद बच्ची को मार कर फेंक दिया गया होगा.
अपार्टमेंट के लोगों ने दिखायी तत्परता, तब पकड़ में आया मामला : सोसाइटी के लोगों ने गुरुवार को अपार्टमेंट के सभी फ्लैट में काम करनेवाली नौकरानी से पूछताछ की. बी ब्लॉक के फ्लैट संख्या 601 निवासी व्यवसायी किशनलाल धूत की नौकरानी से पूछताछ हुई, तो पहले उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन अपार्टमेंट की महिलाआें ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की, तब युवती ने बताया कि उसने ही बच्ची को जन्म देकर उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अपार्टमेंट की महिलाओं ने बताया कि उक्त युवती ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह वर्ष 2007 में भी एक बच्चे को जन्म देकर उसे फेंक चुकी है. इधर, मामले में किशनलाल धूत का कहना है कि उक्त युवती उनके घर में छह वर्ष की उम्र से काम करती है, लेकिन वह गर्भवती थी या नहीं, इसके बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है. युवती ने बच्चे को जन्म कब दिया और कब फेंक कर मार दिया, इसके बारे में जानकारी नहीं है. अपार्टमेंट में सिर्फ किशनलाल और उनकी पत्नी रहते हैं.

डीएनए टेस्ट करायेगी पुलिस : पुलिस गिरफ्तार युवती व बच्ची के शव का डीएनए टेस्ट करायेगी. इससे यह साफ हो जायेगा कि उसके मां-बाप कौन है़ं नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है़ वहीं से बच्ची का ब्लड लेकर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें