पटना : मानसिक रूप से विक्षिप्त एक बच्ची को कुछ पैसे का लालच देकर उसके साथ दरिंदगी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक घटना हरनौत थाना क्षेत्र के एक गांव की है. दस दिन पहले उस गांव में एक बुजुर्ग ने उस बच्ची को पैसे देने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मानसिक रुप से विक्षिप्त बच्ची ने डर के मारे किसी को यह बात नहीं बतायी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक बार फिर उस आरोपित ने घटना को दोहराने की कोशिश की और बच्ची को अकेला पाकर गलत हरकत करने लगा. उसके बाद डरी सहमी बच्ची ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपने मां को दे दी. उसके बाद पीड़ित बच्ची की मां ने आरोपित बुजुर्ग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोपित बुजुर्ग घर में रहता है अकेला
पीड़िता बच्ची की मां ने पुलिस को जानकारी दी है कि बुजुर्ग आनंदी महतो अपने घर में अकेला रहता है. उसने कुछ दिन पहले उसकी बेटी को पांच रुपये का लालच देकर अपने घर ले गया और बच्ची के साथदुष्कर्म किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को दोबारा उस बुजुर्ग ने इसी कुकृत्य को दोहराने के प्रयास किया.आखिरकार किसी तरह पीड़ित बच्ची ने अपनी व्यथा परिवार वालों को बतायी. उसके बाद मामला प्रकाश में आया. ग्रामीणों का कहना है कि वह पहले भी बच्चियों को कुछ खाने और देने का लालच देकर अपने घर ले जाता था.
ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
स्थानीय लोगों ने आरोपित बुजुर्ग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने यह मामला महिला थाने को सौंप दिया है. महिला थाना इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस की माने तो सदर अस्पताल में मंगलवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.