मुंबई: ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में रहने अथवा निकलने को लेकर हो रहे जनमत संग्रह के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 236.57 अंक की तेजी के साथ 27,000 अंक के पार पहुंच गया. वैश्विक स्तर पर एशिया तथा यूरोप के बाजारों में मजबूत रुख का असर घरेलू बाजार पर पडा। निवेशक यह अनुमान लगा रहे हैं कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ के साथ बने रहने की पूरी संभावना है जिसका असर बाजार पर पडा. ब्रिटेन में यूरोपीय संघ को लेकर आज हो रहे ऐतिहासिक जनमत संग्रह के नतीजे से यह तय होगा कि वह 28 सदस्यीय इस समूह में बना रहेगा या नहीं.
चुनाव पर नजर रखने वाला ‘द डेली टेलीग्राफ’ तथा ‘द टाइम्स’ के लिये यूगाव चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने के पक्ष में 51 प्रतिशत जबकि शेष 49 प्रतिशत छोडने के पक्ष में हैं. इसके परिणामस्वरुप टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई में 3.28 प्रतिशत मजबूत होकर 488 रपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स का ब्रिटेन में बडा निवेश है. ब्रिटेन में जिन अन्य कंपनियों के निवेश हैं, उनमें भी तेजी देखी गयी। भारत फोर्ज, हिंडाल्को तथा इंफोसिस में 2.03 प्रतिशत तक की तेजी आयी.अमेरिकी डालर के मुकाबले रपये के 24 पैसे मजबूत होने से भी धारणा मजबूत हुई.
तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरु में सीमित दायरे में रहा लेकिन बाद में वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के साथ यह 27,000 का स्तर पार कर 27,060.98 पर पहुंच गया। अंत में यह 236.57 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढत के साथ 27,002.22 अंक पर बंद हुआ। यह आठ जून के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है. पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.75 या 0.81 प्रतिशत मजबूत होकर 8,270.45 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों में निफ्टी में 34.80 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट आयी थी.
जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य विपणन रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘ब्रिटेन के यूरोपीय संघ के साथ बने रहने की उम्मीद बढी है. हाल के दिनों में गिरावट के बाद घरेलू शेयरों में तेजी रही। यूरोप में मजबूत शुरुआत से तेजी को बल मिला…..’ वैश्विक स्तर पर हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की के अलावा सिंगापुर के बाजार में मजबूती रही। हालांकि चीन, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में गिरावट का रुख रहा.
वहीं यूरोपीय संघ में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन, फ्रांस तथा जर्मनी के शेयर बाजारों में तेजी रही.घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 लाभ में रहे. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में डा. रेड्डीज (2.18 प्रतिशत), एसबीआई (2.16 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (2.04 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.65 प्रतिशत), आईटीसी (1.61 प्रतिशत), सन फार्मा (1.59 प्रतिशत), ल्यूपिन (1.41 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.17 प्रतिशत) तथा एचयूएल (1.14 प्रतिशत) शामिल हैं.वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी 2.10 प्रतिशत, सिप्ला 1.53 प्रतिशत, टीसीएस 0.80 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.21 प्रतिशत तथा हीरो मोटो कार्प 0.19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.