20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप चुनाव. साह अध्यक्ष, आरती उपाध्यक्ष

भागलपुर :भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर टुनटुन साह ने शिव मंडल को हरा कर तो उपाध्यक्ष के पद पर आरती कुमारी ने अलोक कुमार को हरा कर कब्जा जमाया. बुधवार को डीआरडीए सभागार में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए मतदान हुआ. चुनाव को लेकर सुबह से ही डीआरडीए परिसर के बाहर समर्थकों की […]

भागलपुर :भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर टुनटुन साह ने शिव मंडल को हरा कर तो उपाध्यक्ष के पद पर आरती कुमारी ने अलोक कुमार को हरा कर कब्जा जमाया. बुधवार को डीआरडीए सभागार में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए मतदान हुआ. चुनाव को लेकर सुबह से ही डीआरडीए परिसर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी.

सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये थे. नवनिर्वाचित जिप सदस्यों को पहले शपथ दिलायी गयी. इसके बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी आदेश तितरमारे की मौजूदगी में वोटिंग हुआ. पहले जिप अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार मैदान में थे. टुनटुन साह व शिव कुमार मंडल. वोटिंग में टुनटुन साह को 17 मत मिले तो शिव मंडल को 14 मत. टुनटुन ने तीन मत से शिव मंडल को पराजित कर अध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमाया. अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हुआ. उपाध्यक्ष पद के लिए भी दो दावेदार आरती कुमारी व आलोक कुमार मैदान में थे. आरती को 17 मत जबकि आलोक को 14 मत मिले. आरती को तीन मत से विजयी घोषित किया गया. जिलाधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र सौंपा. मतदान खत्म होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जिप सदस्यों के साथ बाहर निकले. जिप अध्यक्ष के चुनाव में तीन वोट से पराजित शिव कुमार मंडल मीडिया से बात किये बिना ही निकल गये.

बोलीं उपाध्यक्ष
सभी के साथ मिल कर होगा विकास
उपाध्यक्ष के पद पर चुनी गयी आरती कुमारी ने कहा कि उनकी जीत में सभी पार्षदों का योगदान है. अब मिल कर विकास की गंगा बहायेंगे.
बोले अध्यक्ष
दलगत नहीं, पार्षदों की जीत : टुनटुन
अध्यक्ष बनने के बाद सभागार से बाहर आये टुनटुन साह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह जीत सभी पार्षदों और जनता की जीत है. भाजपा से जुड़े होने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक चुनाव नहीं था. अब विकास करना है. सभी पार्षदों के साथ मिल कर काम करेंगे. बातचीत में नये जिप अध्यक्ष ने कहा कि जलजमाव व सड़कों की समस्या पर ध्यान देंगे. इसके लिए सांसद और विधायक से मिल कर उपाय करेंगे.
बोले डीएम
शांतिपूर्ण हुआ चुनाव
डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करा लिया गया है. चुनाव को लेकर डीआरडीए सभागार में पूरी तैयारी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें