21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल में नरमी तो सब्जी होने लगी महंगी

भागलपुर: एक बार फिर लोगों को महंगाई डायन सताने लगी है. दाल ने थोड़ी राहत दी तो इस बार हरी सब्जियां महंगी होने लगी हैं. सब्जी दुकानदार बताते हैं कि बारिश में सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं. फिर लोगों को हरी सब्जियां किलो की बजाय पाव में खरीदनी पड़ती है. आम व सब्जियों ने […]

भागलपुर: एक बार फिर लोगों को महंगाई डायन सताने लगी है. दाल ने थोड़ी राहत दी तो इस बार हरी सब्जियां महंगी होने लगी हैं.
सब्जी दुकानदार बताते हैं कि बारिश में सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं. फिर लोगों को हरी सब्जियां किलो की बजाय पाव में खरीदनी पड़ती है.
आम व सब्जियों ने घटाये दाल के भाव
इधर उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है कि दाल के भाव घटने लगे हैं. दाल कारोबारी रोहित कुमार बताते हैं कि अभी पूरे देश में आम का मौसम होने के कारण आम की मांग है. इससे दाल की मांग घट गयी. मांग घटने के कारण दाल के भाव में गिरावट होना स्वाभाविक है. साथ ही यह भी बताया कि हरेक बार रमजान में दाल की मांग बढ़ जाती थी, लेकिन इस बार रमजान आम के मौसम में हुआ. हरी सब्जियां व आम की खपत लोगों के बीच अधिक है.
घटने लगी है चीनी की मिठास
किराना दुकानदार शनि बताते हैं कि दो-तीन दिनों के अंदर चीनी के दाम में उछाल आया है. एक से दो रुपये प्रति किलो बढ़ा है. हालांकि चीनी के भाव शीघ्र ही घटने की संभावना है.
सब्जी 10 दिन पहले वर्तमान भाव
परवल "10 किलो "16-20
हरा परवल " 6 किलो "12 किलो
परोल " 10 किलो "15-20 किलो
भिंडी " 10 किलो "15-20 किलो
करेली " 15 किलो " 20 से 30 किलो
हरी मिर्च " 20 किलो "25 किलो
कद्दू " 10 प्रति पीस "15 पीस
बैगन भटा 20 30
बैगन 15 20
खीरा 20 30
नोट:- हरी सब्जियों के भाव खुदरा मंडी के
दलहन पहले का भाव वर्तमान भाव
अरहर दाल "135 किलो " 130-125 किलो
मूंग दाल "95 किलो " 81 किलो
चना दाल "85 किलो " 80 किलो
चना " 73 किलो "70 किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें