7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आय से अधिक संपत्ति. वेतन : रु17340 , पद : अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी, संपत्ति : करोड़ों की

वेतन 17 हजार 340 रुपये. पद स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कर्मी. और संपत्ति करोड़ों रुपये की. प्रमोद कुमार नामक इस शख्स को बुधवार को एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बेनकाब किया. प्रमोद के दफ्तर समेत चार ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गयी. उसके पिता झारखंड पुलिस में दारोगा थे. भाई […]

वेतन 17 हजार 340 रुपये. पद स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कर्मी. और संपत्ति करोड़ों रुपये की. प्रमोद कुमार नामक इस शख्स को बुधवार को एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बेनकाब किया. प्रमोद के दफ्तर समेत चार ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गयी. उसके पिता झारखंड पुलिस में दारोगा थे. भाई गिरिडीह जिला पुलिस बल में सिपाही है.
धनबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने चासनाला स्थित जोड़ापोखर-सह-झरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अनुबंध पर कार्यरत ब्लॉक एकाउंट मैनेजर (बीएएम) प्रमोद कुमार के चार ठिकानों पर बुधवार को छापामारी की. इस दौरान टीम को करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है. छापामारी का नेतृत्व एसीबी के एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल कर रहे थे. धनबाद में किसी अनुबंधित कर्मचारी के घर आय से अधिक मामले में एसीबी की यह पहली कार्रवाई है.

मामले में एसीबी थाने में प्रमोद के खिलाफ आठ जून को केस दर्ज किया गया था. एसीबी टीम प्रमुख पीआरके नायडू के निर्देश पर टीम बनाकर धनबाद में प्रमोद के ठिकानों की तलाशी लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. दो डीएसपी के साथ आधा दर्जन इंस्पेक्टर समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान धनबाद पहुंचे. पुलिस लाइन से दारोगा व सशस्त्र जवानों को लेकर चारों जगहों पर एक साथ छापामारी की गयी. प्रमोद मूल रूप से आरा (बिहार) के पकरी गांव का रहने वाला है.

कहां-कहां तलाशी
1. सहयोगी नगर, सरायढेला
2. रघुनाथ नगर, सरायढेला
3. भूली, बीसीसीएल क्वार्टर
4. चासनाला कार्यालय
क्या-क्या मिली संपत्ति
रघुनाथ नगर और सहयोगी नगर में आलीशान मकान, पत्नी प्रिया सिंह के नाम के फर्म के कागजात, चार लग्जरी वाहन, बैंक लॉकर, बैंक खाते व निवेश के कागजात.
पिता रिटायर्ड दारोगा भाई गिरिडीह में सिपाही
पिता आदित्य नारायण सिंह रांची जिला बल से एसआइ के पद से 2014 में रिटायर.
भाई परितोष गिरिडीह जिला बल में सिपाही.
कहां क्या हुआ
चासनाला : सीएचसी में एसीबी ने प्रमोद के कक्ष की तलाशी ली व कागजात को खंगाला. प्रमोद कुमार अपने कक्ष में नहीं थे. उसके बाद टीम ने उनके कार्यालय को सील कर दिया.
भूली : एसबी इंस्पेक्टर इंदु शेखर झा सह कांड के अनुसंधानकर्ता ने भूली टेंपो स्टैंड के निकट बीसीसीएल क्वार्टर में दबिश दी. कई बैंक खाते, एफडी, निवेश के कागजात, पत्नी प्रिया सिंह के नाम के फार्म के कागजात, आय-व्यय व अर्जित संपत्ति से संबंधित भारी मात्रा में कागजात जब्त किये गये. जमीन के निबंधन व एग्रीमेंट के कई कागजात, राइफल, पिस्टल व 150 कारतूस भी एसीबी के हाथ लगे हैं. परिजनों ने हथियार को लाइसेंसी बताया है. दोनों हथियार प्रमोद के नाम हैं.
सरायढेला (1)
एसीबी ने सरायढेला (कोलाकुसमा) रघुनाथ नगर में रमापति निवास में भी छापामारी की. आवास में प्रमोद के पिता व मां रमापति रहती हैं. वहां से भी जमीन व निवेश के कई कागजात हाथ लगे हैं.
सरायढेला (दो)
एसीबी ने सहयोगी नगर स्थित प्रमोद के भव्य आवास में भी दबिश दी. नये मकान में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
टीम में थे शािमल
छापामारी में डीएसपी अजीत कुमार, श्रवण कुमार, इंस्पेक्टर इंदु शेखर झा, राज नारायण सिंह, सकलदेव राम, कन्हैया सिंह, शंकर कामती, कौशलेंद्र कुमार झा, सुनीता नूतन कच्छप समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें