9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

दानापुर : पुलिस का सिंबल कार के नंबर प्लेट में लगा कर व मानवाधिकार जागरूकता संगठन के बोर्ड की आड़ में वाराणसी से विदेशी शराब लाकर राजधानी में बेचनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है़ गिरोह के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार ठाकुर बिक्रम सिंह व आकाश दीप शराब के नशे में […]

दानापुर : पुलिस का सिंबल कार के नंबर प्लेट में लगा कर व मानवाधिकार जागरूकता संगठन के बोर्ड की आड़ में वाराणसी से विदेशी शराब लाकर राजधानी में बेचनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है़ गिरोह के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार ठाकुर बिक्रम सिंह व आकाश दीप शराब के नशे में धुत थे. पुलिस ने टाटा विक्टा कार को भी जब्त कर लिया है़
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस गश्ती के दौरान बेली रोड के सगुना मोड़ के पूरब सड़क किनारे खड़ी उजले रंग की टाटा विक्टा कार नंबर बीआरबीइ /7269 की जांच की गयी. जांच में ठाकुर बिक्रम व आकाश दीप को शराब पीते पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि गाड़ी की जांच-पड़ताल की गयी, तो डिक्की में स्टेपनी के अंदर छुपा कर रखी गयी 20 बोतल विदेशी शराब मिली, जिसे जब्त किया गया़ बिक्रम व आकाश यूपी के वाराणसी से विदेशी शराब अपनी कार में छुपा कर राजधानी में लाकर बेचने का धंधा करते थे.
पुलिस का सिंबल लगा था गाड़ी के नंबर प्लेट पर
जब्त विदेशी शराब में 10 बोतल रॉयल स्टैग व 10 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड शराब है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठाकुर बिक्रम सिंह जयप्रकाश नगर एजी कॉलोनी शास्त्रीनगर का निवासी है और वह कैमूर जिले के बेलाव गांव का मूल निवासी है, जबकि आकाशदीप जयप्रकाश नगर एजी कॉलोनी शास्त्रीनगर का निवासी है़
उन्होंने बताया कि गाड़ी पर मानवाधिकार जागरूकता संगठन के युवा संरक्षण, पटना सदर प्रखंड का बोर्ड और गाड़ी के नंबर प्लेट पर पुलिस का सिंबल लगा था़ वहीं, गिरफ्तार आकाश ने बताया कि ठाकुर बिक्रम सिंह की गाड़ी मोहनिया में खराब हो गयी थी और सोमवार को उसे लाने के लिये गया. ठाकुर बिक्रम व आकाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें