नयी दिल्ली : फिल्मकार अनुराग कश्यप का गुस्सा बलात्कार पीडिता से तुलना करने वाले सलमान खान पर फूटा है. मंगलवार को अभिनेता सलमान खान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उनका इस तरह की टिप्पणी करना ‘‘सोच की कमी’ और ‘‘मूर्खता’ को दर्शाता है. अनुराग कश्यप ने इसके साथ उनका साक्षात्कार लेने वाले पत्रकार को भी कटघरे में खड़ा किया और उनके हंसने पर सवाल उठाए.
गौरतलब है कि कुश्ती पर आधारित फिल्म ‘‘सुल्तान’ के लिए कडा प्र्रशिक्षण लेने वाले अभिनेता ने संवाददाताओं को दिए एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा है कि फिल्म ‘‘सुल्तान’ के एक खास दृश्य की थका देने वाली शूटिंग करने के बाद उन्होंने एक ‘‘बालात्कार पीडिता’ की तरह महसूस किया. उन्होंने कहा, ‘‘उन छह घंटों की शूटिंग के दौरान, मुझे बहुत भार उठाना पडता था और धक्का देना पडता था. यह करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि मुझे 120 किलोग्राम के वजन वाले एक ही व्यक्ति को 10 अलग अलग तरीकों से 10 बार उठाना पडता था. और कई बार मैं खुद मैदान में गिर जाता था.’
ऐसी खबरें हैं कि साक्षात्कार लेने वाले पत्रकार सलमान के बयान पर जोर से हंसे थे. सलमान ने जिस पत्रकार के सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की थी, अनुराग ने उस पत्रकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे बयान को लेकर अभिनेता से सवाल करना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन क्या यह उनकी (सलमान) अकेले की जिम्मेदारी है? जो व्यक्ति उनका साक्षात्कार ले रहा है, जब वह ऐसी तुलना करते हैं, वह उसपर हंसता है. वह उनसे सवाल नहीं करता। अपने मन में वह सोच रहा है कि मुझे हेडलाइन मिल गयी। इसे हेडलाइन का रुप देना कितनी गैरजिम्मेदाराना है.’
अनुराग ने कहा, ‘‘मैं उसे छोड देता. इससे कोई बहुत अच्छा संदेश नहीं जाता, यह महिला विरोधी चीजों को मजबूत करता है. एकाएक लोगों को चिल्लाने के लिए एक मुद्दा मिल गया.’ सलमान की टिप्पणी से बहुत सारे लोग नाराज हो गए हैं. कई लोगों ने अभिनेता के खिलाफ अपनी नाराजगी के इजहार के लिए ट्विटर का सहारा लिया. राजनीतिक दलों, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं और महिला आयोग के अभिनेता से माफी मांगने पर जोर देने के बीच सलमान के पटकथाकार पिता सलीम खान ने अपने बेटे की तरफ से माफी मांगी. उन्होंने माना कि सलमान की टिप्पणी ‘‘गलत’ थी.