खूंटी : योग शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि अच्छा जीवन जीना एक कला है. सभी अपने जीवन को सकारात्मक व अर्थपूर्ण बनायें. योग यही सीख देता है.
उन्होंने कहा कि योग से आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है. हम स्वस्थ रहेंगे तभी अपने दायित्वों का निवर्हन ईमानदारी के साथ कर सकेंगे. योग को जीवन का हिस्सा बनायें. डीसी चंद्रशेखर ने कहा कि हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है. इसी में हमारा आत्म विकास समाया हुआ है. सभी को स्वस्थ, शांतिपूर्ण, आनंदपूर्ण एवं प्रेमपूर्ण बनने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर जिला के कई न्यायिक अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो, ओपी कश्यप, अनूप साहू, संजय साहू, बालमुकूंद कश्यप, रोशन लाल शर्मा, मदन मोहन गुप्ता, मदन मोहन मिश्र, पंचू महतो, मो यूसुफ सहित काफी संख्या में लोग व जिला के अधिकारी मौजूद थे.
बहन सुधा ने कराया योग
शिविर में प्रशिक्षक बहन सुधा ने सभी को योग कराया. साथ ही आगे भी करते रहने की अपील की. उन्होंने योग के महत्व पर विशेष जानकारी दी. करीब एक हजार से ज्यादा लोग शिविर में शामिल हुए. इसमें स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल थे.