Advertisement
एक साथ पांच हजार लोगों ने किया योग
झुमरीतिलैया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ब्लॉक मैदान में पतंजलि योग समिति व जिला प्रशासन के तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया. इसमें एक साथ पांच हजार लोगों ने योग किया. इसका उदघाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक जी क्रांति कुमार, उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश व एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार द्वारा संयुक्त रूप […]
झुमरीतिलैया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ब्लॉक मैदान में पतंजलि योग समिति व जिला प्रशासन के तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया. इसमें एक साथ पांच हजार लोगों ने योग किया. इसका उदघाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक जी क्रांति कुमार, उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश व एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
संचालन जिला संयोजक सुरेश कुमार व डीपीएम समरेश सिंह ने किया. योग शिक्षक मनोज कुमार सिन्हा, अजीत कुमार आजाद, कलावती देवी, सुषमा सुमन, चंद्रलता वर्णवाल, प्रदीप कुमार सुमन, अनिल वर्णवाल, मदन मोदी, उमेश विश्वकर्मा, नेहा कुटियार, राजेश पंडित, रंजीत सिंह आदि ने उपस्थित लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया. इससे पूर्व स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत व बुके देकर सम्मानित किया गया. पूरा ब्लॉक मैदान लोगों से भरा था. जगह-जगह पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे. यह शिविर डेढ़ घंटे तक चला. शिविर में अंतक सिंह आसन, हास्यासन, शांति पाठ आदि किये गये. मौके पर कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं ने झारखंड गीत व नृत्य प्रस्तुत किया.
वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने राजस्थानी गीत व राकेश पांडेय ने भजन प्रस्तुत किया. वर्णिता नाग द्वारा राग, अरूणिता सिन्हा द्वारा गुरु वंदना प्रस्तुत की गयी. मौके पर सीएस डाॅ नीलमणि झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अजीत कुमार, एसी प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद सिंह, बीडीओ प्रभाष कुमार दता मौजूद थे. शिविर के समापन पर ट्रस्टी बीरेंद्र छाबड़ा ने आचार्य कुलम के लिए पांच एकड़ जमीन दान देने की घोषणा की. कार्यक्रम में सीडी स्कूल, सीएच स्कूल, सेक्रेट हर्ट, संत क्लेयरस, डीएवी, मेरिडियन आदिके विद्यार्थी शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन समरेश सिंह ने किया.
कई जगहों पर लगा योग शिविर
मडुआटांड़ स्थित शारदा स्कूल में प्रधानाचार्या बबीता पांडेय के नेतृत्व में योग शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि सत्यदेव राय थे. मौके पर राखी पार्थो, शिल्पी कुमारी, बेली कुमारी, तृष्या राज, मोनालिसा परमार, प्रियंका राज, बसंत कुमार,आकाश कुमार, प्रदीप कुमार, तुलसी कुमार आदि मौजूद थे. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर ब्लॉक रोड में भी योग शिविर लगाया गया.
आचार्य शंकर गोपाल ने विद्यार्थियों को योग से होनेवाले लाभ की जानकारी दी. प्रधानाचार्य रंजीत सिंह ने भी योग को रोग से मुक्त करने की कला बतायी. मौके पर आनंद प्रकाश, सिद्धि प्रसाद, प्रभात कुमार, रूविता सिन्हा, पदमावती सिंह, रंजीत पांडेय, अनंत कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में योग शिविर में पांच मिनट मौन जाप किया गया. योग प्रशिक्षक के रूप में शांतिकुंज हरिद्वार के उप जॉन प्रभारी रामानुज चौधरी ने योग कराया. यादव महासभा द्वारा संग्रामडीह में योग शिविर लगाया गया.
महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, सचिव जीत नारायण यादव, संरक्षक डाॅ जयप्रकाश यादव, लालदेव यादव आदि मौजूद थे. शिविर के दौरान लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बीरेंद्र यादव, शंकर यादव, शंकर दयाल यादव, निरंजन यादव आदि मौजूद थे. इधर, रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय स्नातक प्रभाग में प्राचार्य डाॅ जयप्रकाश यादव नेतृत्व में शिविर लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement