ब्रसेल्स :मध्य ब्रसेल्स में एक शॉपिंग सेंटर में आज बम की चेतावनी के बाद आतंकवाद विरोधी अभियानशुरू हुआ. बेल्जियम के अभियोजकों ने बताया कि इस संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया.
बेल्गा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने अपने रक्षा कैबिनेट के सदस्यों के साथ आपात बैठक की.
भारतीय समयानुसार आज सुबह 10 बजे शुरू हुई घटना के दौरान सिटी 2 के शॉपिंग सेंटर के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि करते पाए जाने के बाद बम की चेतावनी जारी की गयी.
#BREAKING Anti-terror operation underway at Brussels shopping centre after bomb alert: agency
— AFP News Agency (@AFP) June 21, 2016
मालूम हो कि पहले भी ब्रसेल्स आतंकी हमले से जूझ चुका है.