10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3730 पाउच के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार

पुलिस ने देशी शराब के साथ तीन वाहनों को भी किया जब्त औरंगाबाद (नगर) : पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही तीन वाहनों को भी जब्त किया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रविवार की शाम […]

पुलिस ने देशी शराब के साथ तीन वाहनों को भी किया जब्त

औरंगाबाद (नगर) : पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही तीन वाहनों को भी जब्त किया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि उजले रंग की महिंद्रा मैक्सिमों मिनी वैन से भारी मात्रा में शराब झारखंड से लायी जा रही है.

सूचना के आधार पर खैरा थानाध्यक्ष अमन आनंद को छापेमारी करने के लिए भेजा गया. इसी बीच बारुण-नवीनगर पथ में सुरार गांव के पास थानाध्यक्ष गये तो देखा कि उजले रंग की गाड़ी काफी तेजी से जी रही है.

थानाध्यक्ष ने पीछा कर एनटीपीसी के गेट संख्या एक के पास पकड़ा. उक्त वाहन पर सात बोरे में 200 एमएल का 1400 पाउच झारखंड निर्मित पाया गया. साथ ही सुधीर चौहान निवासी वजीरगंज, थाना सासाराम, बहादुर यादव निवासी जमुहार थाना डिहरी को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों से पूछने पर बताया कि दो लोग आगे-आगे बाइक पर जा रहे हैं जो शराब लाने में लाइनर की भूमिका निभा रहे है.

इन लोगों के निशानदेही पर बड़ेम पेट्रोल पंप के पास खड़े दो लाइनर राजन चौहान निवासी वजीरगंज, दिनेश चौहान निवासी वजीरगंज, थाना सासाराम, जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मिनी वैन, बाइक व चार मोबाइल को जब्त किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस मिनी वैन को पकड़ा गया है वह वैन न्यू बाल विकास पब्लिक स्कूल अमरा तालाब में चलती है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी स्कूल के संचालक है वे अपना वाहन को सिर्फ विद्यालय कार्य में उपयोग करें अन्यथा गलत काम में उपयोग करते हुए वाहन को पकड़ा जायेगा तो विद्यालय प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि मदनपुर थाना की पुलिस ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से 18 बोरा में 200 एमएल का 2250 पाउच शराब बरामद की गयी है.

हालांकि, शराब का कारोबारी व वाहन का चालक कौन था वह भागने में सफल हो गया है. लेकिन, पुलिस पता लगा रही है. मामला यह है कि एक स्वीफ्टडिजायर गाड़ी बीआर 24 आर-8500 आमस की ओर से शराब लेकर आ रही थी. इसकी गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर मदनपुर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह को भेजा गया. पुलिस ने जब पीछा किया तो वाहन तेजी से चालक द्वारा चलाया जाने लगा, जिसके कारण वाहन रेहुआ गांव के समीप डिभाइडर से टकरा गयी और वाहन खेत में चला गया.

इसके बाद चालक भागने में सफल हो गया. वहीं, टंडवा थाना पुलिस ने रजवार बेला गांव में छापेमारी कर सुदेश साव को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से देशी शराब के 200 एमएल का 80 पीस पाउच बरामद किया है. इस छापेमारी अभियान में टंडवा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, दारोगा अरविंद कुमार सिंह शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन लोगों के पास से शराब बरामद किया गया है उन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही साथ स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जायेगी. साथ ही शराब बरामदगी करनेवाले थानाध्यक्षों को पुरस्कृत जायेगा.

बारुण प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस ने सोमवार को करीब 150 देशी शराब के पाउच बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, बरुआ पुल से बाइक पर देशी शराब ले जा रहे थे. पुलिस ने जैसे ही बाइक रोकवायी. पीछे बैठे बैठे दो व्यक्ति भागने में कामयाब रहे. बाइक चला रहे भीम चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक की तलाशी ली गयी तो एक सौ से अधिक देशी शराब के पाउस मिले. पुलिस भीम चौधरी को थाने ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें