मोतिहारी : सदर अस्पताल परिसर में योगा गार्डेन बनेगा.इसको ले प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है और एक प्रारूप तैयार कर लिया गया है. करीब 15 लाख की लागत से यह गार्डेन बनेगा, जहां 500 लोगों के योग करने की पूरी व्यवस्था होगी. वहीं 200 हर्बल के पौधे भी लगाये जायेंगे.जानकारी देते हुए सदर […]
मोतिहारी : सदर अस्पताल परिसर में योगा गार्डेन बनेगा.इसको ले प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है और एक प्रारूप तैयार कर लिया गया है. करीब 15 लाख की लागत से यह गार्डेन बनेगा, जहां 500 लोगों के योग करने की पूरी व्यवस्था होगी. वहीं 200 हर्बल के पौधे भी लगाये जायेंगे.जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के अधीक्षक विजयचन्द्र झा ने बताया कि कायाकल्य योजना के मद में प्राप्त राशि से यह गार्डेन बनेगा.सिविल सर्जन को इस बाबत प्रस्ताव भेज दिया गया है
और संम्पूर्ण मामले से अवगत करा दिया गया है.एक एकड जमीन की आवश्यकता होगी जिसे चिह्नित कर लिया गया है.योगा गार्डेन की बाउड्री करायी जायेगी और उसमें चारों तरफ से हर्बल पेड़ लगाया जायेगा.इसके लिए सीतामढ़ी के पतंजली योग से सम्पर्क किया गया है और आवश्यक जानकारियां हासिल की जा रही है.एक पेड़ से दस तरह के बीमारी का इलाज होगा.आवला हल्दी आदि का पेड़ लगाया जायेगा.
योग गार्डेन बनाने का काम काफी तेजी से कराया जाएगा.बताया गया है कि जिस एजेंसी को भी काम की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी उसे हर हाल में एक वर्ष के अन्दर काम पूरा करने का निर्देश दिया जायेगा ताकि 21 जून 2017 को हर हाल में इस का उद्घाटन किया जा सके.
योग शिक्षक होंगे इस गार्डेन के प्रभारी: सदर अस्पताल के योग शिक्षक इस गार्डेन के प्रभारी होंगे.योग गार्डेन का पद सिविल सर्जन के कार्यालय में है.शिक्षक के रहनेेेे के बावजूद पढाई नहीं हो रही है.
कहते हैं सिविल सर्जन : सिविल सर्जन डा. प्रशांत कुमार ने बताया िक प्रस्ताव मिलते ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. योग गार्डेन का होना अनिवार्य है.